MP News: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले एमपी में 47 IPS का ट्रांसफर, 9 IAS अफसर भी शामिल
भोपाल: पहले पहल लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश में अफसरों के तबादले किए जा रहे हैं. शुक्रवार 15 मार्च को ‘मोहन सरकार’ ने 47 IPS अफसरों के ट्रांसफर किए हैं. मंत्रालय से जारी आदेश में अशोकनगर, खंडवा, डिंडोरी, सिंगरौली, शिवपुरी, खरगोन, छतरपुर, दमोह, राजगढ़, श्योपुर, और निवाड़ी के एसपी बदले गए हैं. इनके अलावा भोपाल ग्रामीण आईजी अभय सिंह और डीआईजी मोनिका शुक्ला का भी ट्रांसफर किया गया है. भोपाल के डीसीपी क्राइम श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दमोह एसपी बनाया गया है. उनकी जगह 2015 बैच के आईपीएस अफसर अखिल पटेल को डीसीपी क्राइम पदस्थ किया गया है.
9 IAS अफसरों का ट्रांसफर
इसके अलावा, मध्यप्रदेश में 9 IAS अफसरों के तबादले भी किए गए हैं. उज्जैन कमिश्नर संजय गोयल को सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग बनाया गया है. श्रम आयुक्त संजय गुप्ता को उज्जैन संभाग का कमिश्नर बनाया गया है. रीवा संभाग के अपर आयुक्त छोटे सिंह को ग्वालियर संभाग का अपर आयुक्त बनाया गया है. अपर आयुक्त (राजस्व) ग्वालियर संभाग सपना निगम को सचिव राजस्व मंडल ग्वालियर की जिम्मेदारी सौंपी है.
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की नवीन पदस्थापना। @JansamparkMP pic.twitter.com/0MN1OEszSp
— GAD, MP (@GADdeptmp) March 15, 2024
उप सचिव मध्यप्रदेश शासन राजीव रंजन मीना और सह संचालक संस्थागत वित्त बनाया गया है. ऋषि गर्ग को उपसचिव मध्यप्रदेश शासन को उप सचिव, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का जिम्मा दिया गया है. स्वप्निल वानखेड़े को सह संचालक संस्थागत वित्त को अपर कलेक्टर सतना बनाया गया है. संजना जैन को उप सचिव, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास को जिला पंचायत सतना का सीईओ बनाया गया है. रेखा राठौर को सीईओ जिला पंचायत झाबुआ को अपर कलेक्टर खरगोन का जिम्मा सौंपा गया है.
ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव के पहले जनता को राहत, 2 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल
अमन सिंह राठौड़ ने शिवपुरी एसपी का पद अब संभाला है, निवेदिता गुप्ता ने सिंगरौली एसपी का कार्यक्षेत्र लिया है, धर्मराज मीना ने खरगौन एसपी का कार्यक्षेत्र लिया है, अमन जैन ने छतरपुर एसपी का कार्यक्षेत्र लिया है, श्रुतकीर्ति सोमंवशी ने दमोह एसपी का पद अब संभाला है, आदित्य मिश्रा ने राजगढ़ एसपी का कार्यक्षेत्र लिया है, अभिषेक आनंद ने श्योपुर एसपी का कार्यक्षेत्र लिया है, मृगाखी डेका ने रेल एसपी भोपाल का पद अब संभाला है, संतोष कोरी ने रेल एसपी इंदौर का कार्यक्षेत्र लिया है, और रायसिंह नरवरिया ने निवाड़ी एसपी का पद अब संभाला है.