MP News: IAS के बाद IPS अधिकारियों को मिला नए साल का तोहफा, 9 IPS अफसरों का प्रमोशन, सचिन अतुलकर बने IG
MP News (दीपक द्वीवेदी) : मध्य प्रदेश में IAS अधिकारियों के बाद नया साल शुरू होने से पहले ही IPS अफसरों को भी नए साल का गिफ्ट मिल गया है. मंगलवार को प्रदेश के 9 IPS अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. साथ ही 18 IPS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान दिया गया है.
9 IPS अधिकारियों का प्रमोशन
प्रदेश के 9 IPS अधिकारियों का प्रमोशन हुआ है. प्रदेश के चार DIG को प्रमोट कर IG और चार SSP स्तर के अफसरों को पदोन्नत कर DIG बनाया गया है. IPS संतोष कुमार सिंह को ADG पद पद पदोन्नत किया गया है.
IPS संतोष कुमार सिंह बने ADG
गृह विभाग ने इंदौर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह को ADG के पद पर पदोन्नत किया है. वह 2000 बैच के IPS अधिकारी हैं, जो वर्तमान में पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस इंदौर हैं.
चार DIG बने IG
छिंदवाड़ा DIG सचिन कुमार अतुलकर को पदोन्नत कर IG बनाया गया है. उनके अलावा चंबल रेंज के DIG कुमार सौरभ, उप पुलिस महानिरीक्षक विसबल मध्यक्षेत्र कृष्णावेनी देसावतु और डीआईजी प्लानिंग (PHQ) जगत सिंह राजपूत को पदोन्नत कर आईजी बनाया गया है.
4 SSP बनाए गए DIG
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रेडियो भोपाल विजय कुमार खत्री को DIG बनाया गया है. उनके अलावा अधीक्षक अशोक नगर विनीत कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह और सहायक पुलिस महानिरीक्षक एसआईएसएफ पीएचक्यू राकेश कुमार सिंह को भी प्रमोट कर DIG बनाया गया है.
ये भी पढ़ें- अगले साल 6 DG समेत 12 IPS अफसर होंगे रिटायर, जबलपुर-शहडोल के IG भी सेवानिवृत्त
18 IPS को प्रवर श्रेणी वेतनमान
इसके अलावा मध्य प्रदेश के 18 IPS अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान (ग्रेड पे स्केल) दिया गया है. प्रमोट होने वाले अफसरों को एक जनवरी 2025 से नए वेतनमान का लाभ मिलेगा.
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही प्रदेश में बड़ी संख्या में IAS अधिकारियों का प्रमोशन हुआ था. मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से 70 IAS अफसरों के प्रमोशन का आदेश जारी किया गया था. इसमें साल 2001, 2009, 2011, 2012, 2016 और 2021 बैच के IAS अधिकारियों के नाम शामिल थे, जिन्हें प्रमोशन मिला.