MP News: विदिशा में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत, CM मोहन यादव ने सहायता राशि की घोषणा की
MP News: विदिशा में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई. जिसके चलते 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बीते शुक्रवार को रात में विदिशा के लटेरी में सिरोंज नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से कार हादसा हुआ. जिसमें 4 लोगों की मौत तो वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार लगभग 11 दिनों के बाद राजस्थान प्रदेश के लगभग 10 श्रद्धालु तीर्थ यात्रा से वापस अपने प्रदेश राजस्थान के झालावाड़ जिले में लौट रहे थे. यह सभी लोग बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए आए थे.
ट्रक में जा घुसी कार
जब दर्शन के बाद सभी वापस राजस्थान लौट रहे थे, उसी समय रास्ते में एक ब्यावरा से वीना नेशनल हाईवे क्रमांक 752 बी पर कल सुबह 4 बजे के लगभग क्रॉसिंग के दौरान उनका वाहन पीछे से ट्रक में जा घुसा. जिसके चलते भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा इतना अधिक भीषण था, कि कार भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई थी. दुर्घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची. वहीं घायलों और शवों को कार से निकालने में काफी मशक्कत करने के बाद निकाला गया. उसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया. जहां स्वास्थ्य विभाग भी एक्टिव हो गया. घटना की जानकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को मिलते ही उन्होंने दुर्घटना में हुई लोगों की मौत और घायलों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त कर सहायता राशि देने की बात सोशल मीडिया के माध्यम से X पर कही.
ये भी पढ़ें: सिक्किम में सड़क दुर्घटना में शहीद हुआ कटनी का लाल प्रदीप पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दु:ख जताया
परिजनों को राज्य शासन द्वारा दी जाएगी सहायता राशि
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक व्यक्त करते हुये लिखा कि, विदिशा जिला अंतर्गत लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी 4 लोगो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. गंभीर घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है. मैं बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ. मध्यप्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है. पात्रता के अनुसार परिजनों को राज्य शासन द्वारा सहायता राशि दी जाएगी.
विदिशा जिला अंतर्गत लटेरी ब्लॉक में बागेश्वर धाम से लौटते समय राजस्थान के झालावाड़ जिले के निवासी 4 लोगो की सड़क दुर्घटना में मृत्यु का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. गंभीर घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है.
मैं बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने…— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 7, 2024
कार में सवार थे यह लोग
हुई दुर्घटना में मृतक 60 वर्षीय किशन पिता कामरलाल लोधा, 34 वर्षीय विनोद माली पिता लक्ष्मीनारायण, 70 वर्षीय वर्दी बाई पति शंकरलाल लोधा और 48 वर्षीय राजबाई पति भगवान सिंह भील कार में सवार थे. वहीं इसके अतरिक्त घायलों में दिनेश, दरियाव बाई,पानी बाई,कमलाबाई,गन्नीं बाई और अनीता बाई भी कार में सवार थे,जिनका उपचार चल रहा है.
वहीं उक्त मामले में लटेरी एसडीओपी ने बताया कि, ईको कार में लगभग 10 लोग सवार थे. जिसमे 4 लोगो की मौत हो गई जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. वहीं 6 घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है.