MP News: भोपाल के बैरासिया में 500 रुपये ज्यादा महंगी बेची जा रही थी खाद; प्रशासन ने लिया एक्शन, गोदाम किया सील

MP News: शिकायत सही पाए जाने पर गौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक कमल सिंह गौर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं धारा 7 के तहत बैरसिया थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई. इसके साथ ही नरसिंहगढ़ रोड स्थित उनके गोदाम को भी सील कर दिया गया
Administration took action against selling fertilizer at higher price in Bhopal's Berasia, warehouse was sealed

भोपाल के बैरसिया में ज्यादा कीमत पर खाद बेचने पर प्रशासन का एक्शन, गोदाम को सील किया गया

MP News: भोपाल के बैरासिया में प्रशासन ने खाद बेचने वाली दुकान पर कार्रवाई की है. सरकार द्वारा तय किए गई कीमत से अधिक पर बेचने को लेकर कार्रवाई की गई. तय कीमत से अधिक पर खाद बेचने को लेकर शिकायत मिलने पर तहसीलदार ने एक्शन लिया. बैरासिया के एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार करुणा दंडोतिया और कृषि विस्तार अधिकारी पीएस गोयल ने एक्शन लिया. नरसिंहगढ़ रोड स्थित गौर कृषि सेवा केंद्र पर छापा मारा.

तय कीमत से 500 रुपये अधिक पर बेची जा रही थी

शिकायत की जांच में पाया गया कि डीएपी (DAP) खाद, जिसका शासकीय मूल्य 1350 रुपये प्रति बोरी है. उसे 1850 रुपये में बेचा जा रहा था. इसी तरह यूरिया खाद की एक बोरी जिसका शासकीय मूल्य 267 रुपये है उसे 340 रुपये में बेचा जा रहा था.

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में यूपी के राज्यमंत्री के पीएसओ और ड्राइवर से मारपीट, 2 आरोपी गिरफ्तार

प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सील की गोदाम

शिकायत सही पाए जाने पर गौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक कमल सिंह गौर के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 एवं धारा 7 के तहत बैरसिया थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज की गई. इसके साथ ही नरसिंहगढ़ रोड स्थित उनके गोदाम को भी सील कर दिया गया.

भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशों के तहत की कार्रवाई की गई. जिन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त कदम उठाने के आदेश दिए थे. बैरसिया में लिए गए एक्शन में तहसीलदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के अलावा हल्का पटवारी सुरेंद्र सिंह दांगी एवं अन्य अधिकारियों की टीम मौजूद रही. प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कालाबाजारी और शासकीय नियमों के उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

ज़रूर पढ़ें