पहले कबूतर, फिर चूहा अब इंदौर एयरपोर्ट पर दिखा डॉग, यात्रियों की जान से खिलवाड़, ऑफिसर- NGO की वजह से आते हैं

Indore News: एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर अमोल ठाकुर का कहना है कि एयरपोर्ट के आसपास कुछ NGO हैं जो डॉग फीड कराते हैं. इनकी वजह से ये डॉग एयरपोर्ट के अंदर आ जाते हैं
After pigeon and rat, dog was seen at Indore airport

इंदौर एयरपोर्ट में कबूतर और चूहे के बाद देखा गया कुत्ता

MP News: देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) का एयरपोर्ट अव्यवस्था की मार झेल रहा है. पहले चूहा, फिर कबूतर और अब डॉग एयरपोर्ट बिल्डिंग में नजर आ रहा है. देवी अहिल्या बाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Devi Ahilyabai International Airport) से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें कुत्ता कुर्सी पर बैठा नजर आ रहा है. इससे लोगों को मुसीबतों को सामना करना पड़ रहा है.

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार यानी 17 जनवरी को देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक तस्वीर सामने आई. इसमें एक कुत्ता कुर्सी पर बैठा हुआ है जो यात्रियों की सुविधा के लिए रखी हुई थी. एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर ऑफिस के इंक्वायरी रूम में ये कुत्ता देखा गया है. इससे यात्रियों को असुविधाओं का सामना तो करना पड़ रहा है. इसके साथ-साथ कुत्तों के काटने का डर लगा रहता है.

ये भी पढ़ें: नीरज चोपड़ा समेत 6 खिलाड़ियों की मां को मिलेगा जीजा माता सम्मान, मंत्री चेतन्य काश्यप ने कहा- खिलाड़ियों के निर्माण में मां का योगदान

‘NGO की वजह से यहां डॉग्स आते हैं’

इस पूरे मामले में एयरपोर्ट टर्मिनल मैनेजर अमोल ठाकुर का कहना है कि एयरपोर्ट के आसपास कुछ NGO हैं जो डॉग फीड कराते हैं. इनकी वजह से ये डॉग एयरपोर्ट के अंदर आ जाते हैं. कई बार नगर निगम को इस बारे में शिकायत की गई. निगम इन डॉग्स की नसबंदी करके और गले में पट्टे डालकर वापस यही छोड़ देते है. उन्होंने आगे कहा कि इस वजह से कभी कोई हादसा हो सकता है.

इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है

18 मई 2023 को एक यात्री ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में एयरपोर्ट बिल्डिंग के अंदर कबूतर दिखाई दे रहा है. इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने इसके लिए माफी मांगी थी. कबूतर के बाद इमारत में चूहा भी देखा गया था. पिछले साल अगस्त के महीने में एयरपोर्ट पर कुत्तों को देखा गया था.

कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

डॉग्स एयरपोर्ट के अंदर और बाहर दोनों जगह दिखाई देते रहे हैं. रनवे पर इन डॉग्स के जाने से कोई बड़ा हादसा हो सकता है. यात्री प्लेन को नुकसान पहुंचने से यात्रियों की जान सकती है.

ज़रूर पढ़ें