MP News: भोपाल की हवा हो रही जहरीली, अरेरा कॉलोनी में AQI 323 पहुंचा; कैसे करें बचाव?

MP News: शहर के अलग-अलग हिस्सों में वायु प्रदूषण का लेवल कहीं ज्यादा या कम है. राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्त इलाके टीटी नगर का AQI 290 दर्ज किया गया है. वहीं शहर की सबसे पॉश कॉलोनी मानी जाने वाली अरेरा कॉलोनी में AQI 323 दर्ज किया गया
Air Quality Index and Air Pollution (File Photo)

सर्दियों में वायु प्रदूषण (फाइल फोटो)

MP News: भोपाल को लेक सिटी के नाम से जाना जाता है. इस शहर की पहचान झील, पहाड़ और यहां के ढेर सारे पेड़-पौधे हैं. भारत के सबसे ग्रीन शहरों में से एक है. यही ग्रीन सिटी अब प्रदूषण के बीच कहीं खोती जा रही है. नवंबर के महीने में प्रदूषण ने मुसीबत बढ़ा दी है. लोगों को स्वास्थ्य संबधी समस्या होने लगी है. aqi.in वेबसाइट के अनुसार भोपाल का एयर क्वालिटी इंडेक्स 163 पहुंच चुका है.

शहर के अलग-अलग हिस्सों में वायु प्रदूषण का लेवल कहीं ज्यादा या कम है. राजधानी भोपाल के सबसे व्यस्त इलाके टीटी नगर का AQI 290 दर्ज किया गया है. वहीं शहर की सबसे पॉश कॉलोनी मानी जाने वाली अरेरा कॉलोनी में AQI 323 दर्ज किया गया. इसके अलावा इंडस्ट्रियल एरिया में 160, बागसेवनिया में 133 और भारत चौराहे पर 123 AQI दर्ज किया गया.

जब भी ठंड का मौसम आता है तो हम अक्सर दिल्ली की तस्वीर और वहां के प्रदूषण की बात करते हैं. लेकिन अब एमपी के शहरों में प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. राजधानी भोपाल के अलावा मध्य प्रदेश के दूसरे शहरों में वायु प्रदूषण का लेवल बढ़ा है. 8 नवंबर को 21 जिलों में 474 पराली जलाने की घटनाएं सामने आई हैं. पराली जलाने के सबसे ज्यादा 169 मामले श्योपुर में दर्ज किए गए.

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव आज झारखंड के दुमका और देवघर में करेंगे प्रचार, पहले भी इन जगहों पर कर चुके हैं जनसभा

सर्दियों के मौसम में क्यों बढ़ता है प्रदूषण?

1. तेज हवा ना चलने के कारण वातावरण साफ नहीं हो पाता है

2. बारिश ना होने की वजह से वातावरण में प्रदूषण की धुंध बनी रहती है

3. ओस के कारण कोहरे की मोटी चादर छा जाती है

वायु प्रदूषण का स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव पड़ता है?

1. गले और फेफड़े संबंधी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है

2. सांस लेने में कठिनाई होती है

3. अस्थमा के रोगियों को सांस लेने में दिक्कत होती है

4. गले में कफ और घरघराहट की शिकायत

5. आंखों में लालिमा और जलन की शिकायत होना

कैसे बचाव किया जाए?

1. प्रदूषण की स्थिति होने पर घर से बाहर मास्क लगाकर निकलना चाहिए

2. एयर प्योरिफायर का इस्तेमाल करना चाहिए

ज़रूर पढ़ें