MP News: परिवार के चार बेटे सेना में, फिर भी गांव के दबंगों ने की मारपीट, शिकायत पर भी कोई एक्शन नहीं, अब कलेक्टर ने कार्रवाई का दिया भरोसा

MP News: दबंगों के द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकी देने के बाद से ही, परिवार के लोग घर में कैद होकर रह रहे हैं तो वहीं बच्चे पढ़ाई करने भी नहीं जा पा रहे हैं.
symbolic picture

प्रतीकात्मक चित्र

अक्षय शर्मा- 

MP News: सीहोर में सिस्टम की लापरवाही सेना के जवान के परिवार लिए परेशानी बन हुई है. भारतीय सेना में जम्मू कश्मीर की सरहद पर सेवा दे रहे जवान विजेंद्र सिंह इटावदिया अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं. क्योंकि विजेंद्र सिंह इटावदिया के सगे भाई के साथ गांव के ही दबंगो के द्वारा मारपीट की गई. जिसकी एफआईआर भी पीड़ित परिवार पुलिस थाने जाकर दर्ज कराई. लेकिन परिणाम सभी दूर से सुन रहा और आए दिन दबंग के हौसले बुलंद होते गए और अब वह परिवार के सभी सदस्यों को जान से मारने की धमकी दे रहा है.

विस्तार न्यूज ने की पड़ताल

दबंगों के द्वारा परिवार को जान से मारने की धमकी देने के बाद से ही, परिवार के लोग घर में कैद होकर रह रहे हैं तो वहीं बच्चे पढ़ाई करने भी नहीं जा पा रहे हैं. जिसको लेकर भारतीय सेवा में पदस्थ जवान विजेंद्र सिंह इटावादिया ने वीडियो मैसेज जारी कर आपके अपने न्यूज़ चैनल विस्तार न्यूज़ से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद आज विस्तार न्यूज़ पीड़ित परिवार के पास उनका हाल जाने पहुंचा. विस्तार न्यूज़ ने विजेंद्र सिंह के पूरे परिवार से बात की ग्रामीणों से बात की दोषियों से बात की और जिम्मेदारों के कानों तक आवाज पहुंचाई. जहां सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह के द्वारा विस्तार न्यूज़ पर यह आश्वासन दिया गया की पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ें: ‘महाराष्ट्र के 13 करोड़ लोगों से माफी मांगता हूं’, बोले- अजित पवार, शिवाजी महाराज की प्रतिमा टूटने का है मामला

लिखित शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

गौरतलब है कि, अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर इस लापरवाह जिम्मेदार तंत्र और सरकार पर जवान का सवाल उठना लाजमी भी है. क्योंकि जवान के परिवार द्वारा हर जिम्मेदार को कई बार लिखित रूप में शिकायत करने के बावजूद भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. और वह खुलेआम गांव में घूम रहे हैं साथ ही गांव के लोगों को जवान के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे जा रही है. जवान का परिवार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है.

पहले भी गांव कई लोगों के साथ मारपीट कर चुका है आरोपी

जवान के परिवार के साथ मारपीट करने वाला आरोपी पहले से ही अपराधिक प्रवति का बताया जा रहा है और आरोपी द्वारा पहले भी गांव के कई लोगों के साथ मारपीट की जा चुकी है गांव के लोगों का कहना है कि आरोपी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए वह गांव में आए दिन मारपीट करता रहता है कुछ ग्रामीणों के द्वारा आरोपी पर गांजे का नाश करने के भी आरोप लगाए गए.

ज़रूर पढ़ें