Mahakal Prasad: एक बार फिर बदला बाबा महाकाल के प्रसाद का पैकेट, देखें न्यू डिजाइन
Mahakal Prasad: विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर धाम में चढ़ने वाले भोग-प्रसाद के पैकेट में एक बार फिर बदलाव किया गया है. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति ने पैकेट पर महाकाल लोक के भव्य द्वार का खूबसूरत चित्र लगाया है. कुछ समय पहले ही भोग प्रसाद पैकेट का डिजाइन बदला गया था.
फिर बदला गया बाबा महाकाल के लड्डू प्रसाद का पैकेट
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिला स्थित ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर को चढ़ने वाले भोग प्रसाद का पैकेट एक बार फिर बदल गया है. महाकाल की आरती में भोग लगने वाले लड्डुओं के पैकेट पर महाकाल लोक के भव्य द्वार का चित्र प्रिंट किया गया है.
कुछ दिनों पहले ही हुआ था महाकाल के प्रसाद पैकेट में बदलाव
बाबा महाकाल का भोग प्रसाद पैकेट में कुछ दिनों पहले ही बदलाव हुआ था. बाबा को भोग वाले लड्डू प्रसाद के पैकेट में महाकाल मंदिर के शिखर की तस्वीर हटा दी गई थी.
ये भी पढ़ें- इधर मना जश्न उधर शुरू हुई सफाई! 7000 सफाई मित्रों ने देश के सबसे स्वच्छ शहर को चमकाया
हाई कोर्ट के निर्देश के बाद बदलाव
बाबा महाकाल के भोग प्रसाद पैकेट में ये बदलाव मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के निर्देश के बाद किए गए थे. दरअसल, पुराने भोग लड्डू पैकेट पर महाकाल मंदिर के शिखर का चित्र बना हुआ था. साथ ही ‘ऊं’ का चिन्ह भी था. इस पर आपत्ति जताते हुए कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. MP हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने याचिका पर सुनवाई करते हुए लड्डू प्रसाद के पैकेट से शिखर का फोटो हटाने के निर्देश दिए थे.
पढ़ें पूरी खबर- HC के दखल के बाद महाकाल के प्रसाद पैकेट में हुए बड़े बदलाव, जानें क्या है पूरा मामला
बता दें कि याचिकाकर्ताओं की ओर से कहा गया था कि प्रसाद के पैकेट को लोग सड़क और कचरे में फेंक देते हैं, जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है.
रोजाना तैयार होता है 60 क्विंटल प्रसाद
जानकारी के मुताबिक महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना 50-60 क्विंटल लड्डू प्रसाद तैयार होता है. ये भोग प्रसाद 100 ग्राम से लेकर 1 किलो तक के पैकेट में मिलता है. बाबा महाकाल के प्रसाद की मांग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है.