MP News: बागेश्वर धाम जाने का बना रहे हैं प्लान? उसके पहले सुन लीजिए पीठाधीश्वर पंं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने क्या कहा?
MP News: यदि आप बागेश्वर धाम जा रहे है तो रुकिए… आपके लिए जरूरी सूचना है. छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने भक्तों के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है. वीडियो में उन्होंने 4 जुलाई को उनके जन्मदिन के पर धाम में श्रद्धालुओं से नहीं आने की अपील की है. इसके साथ ही पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाथरस हादसे में भी दुख जताया है.
4 जुलाई को मनाया जाता है जन्मदिन
बता दें कि, पंडित शास्त्री का जन्मदिन 4 जुलाई को मनाया जाता है. हर साल उनके जन्मदिन पर भीड़ उमड़ती है. मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी पहले से ही लाखों की संख्या में भक्त धाम पर पहुंच गए है. जिसके बाद धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक संदेश जारी कर भक्तों से धाम पर चार जुलाई को न आने की अपील करते हुए घरो में ही रहने को कहा है. उन्होंने कहा कि सभी अपने घर पर ही रहे भगवान की पूजा करें. साथ ही शास्त्री ने यह भी कहा कि जितने भक्तों के आने की व्यवस्था की गई थी उससे ज्यादा भक्त पहले ही आ चुके है इसिलिए अब लोग यहां न आएं जिससे उन्हें असुविधा का सामना न करना पड़े. लोग घर ही रहें.
अतिआवश्यक सूचना…
पूज्य सरकार द्वारा सभी भक्तों को आवश्यक संदेश….इसे जन जन तक पहुँचाए… pic.twitter.com/GgLledRw4H— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) July 2, 2024
ये भी पढ़ें: साल 2023-24 में प्रति व्यक्ति साढे़ 10 हजार रुपए बढ़ी आमदनी, MP सरकार ने जारी की आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट
हाथरस हादसे पर जताया दुख
जारी किए गए वीडियो में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाथरस हादसे में भी दुख जताया है. उन्होंने कहा ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के दौरान श्रद्धालुओं के साथ हुआ हादसा बहुत दुखद है. उन्होंने हादसे में मृतकों को श्रद्धांजलि देने और घायलों के जल्द स्वास्थ्य की कामना करने की अपील श्रद्धालुओं से की है.
गुरु पूर्णिमा पर भक्तों से धाम आने की बात
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों से धाम आने की बात कही. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धाम में व्यापक इंतजाम होने और श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो सके इसकी जानकारी पंडित शास्त्री ने अपने वीडियो के माध्यम से दी है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा की बात करते हुए इस मौके पर पंडित शास्त्री ने कहा कि आप लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हम यह अपील करते हैं कि जो जहां है, वहीं घर बैठकर यह उत्सव मनाए.