MP News: स्कूली बच्चों को मिलेगी बैग से मुक्ति; हफ्ते में एक दिन मनाया जाएगा ‘बैगलेस डे’, बच्चों को सिखाई जाएगी फार्मिंग
MP News: स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश के स्कूलों में 6वीं से 8वीं तक के स्कूली बच्चों को बैग ले जाने से मुक्ति मिलेगी. प्रदेश सरकार एक नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है. इस व्यवस्था के तहत स्कूली बच्चों को एक दिन बैग ले जाने से मुक्ति मिलेगी.
कक्षा-6 से 8 तक के स्कूलों में माह में कम से कम एक शनिवार को होगा बैगलेस-डे
बैगलेस-डे में विभिन्न गतिविधियों के साथ बच्चों का बढ़ाया जायेगा कौशल।
बैगलेस-डे का उद्देश्य विद्यार्थियों को सफल, नवाचारी और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना
— School Education Department, MP (@schooledump) November 10, 2024
एक दिन बैग ले जाने से मिलेगी राहत
राज्य के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए राज्य सरकार नई व्यवस्था लागू करने जा रही है. इस व्यवस्था के तहत छठवीं से आठवीं तक के बच्चों को बैग ले जाने से मुक्ति मिलेगी. हफ्ते में एक दिन स्कूली बच्चों को बैग ले जाने से छूट मिलेगी. ये सुविधा बच्चों को शनिवार के दिन दी जाएगी. हफ्ते के शनिवार जिस दिन बैग ले जाने से छूट होगी, उस दिन इसे बैगलेस डे के रूप में मनाया जाएगा.
सरकार ने जारी किए निर्देश
बैगलेस डे मनाने के लिए सरकार ने निर्देश जारी कर दिए है. राज्य शिक्षा केंद्र ने जिला शिक्षाधिकारियों और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश जारी किए. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में यह प्रावधान रखा गया है. इससे बच्चों को पढ़ाई के अलावा दूसरी एक्टिविटी में शामिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: निर्माण कार्यों को लेकर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने की समीक्षा बैठक, बोले- जल्द पूरी हों निर्माण कार्य
बैगलेस डे पर होंगी कई सारी एक्टिविटी
जिस दिन ‘बैगलेस डे’ उस कई सारी एक्टिविटी की जाएगी. पढ़ाई के अलावा ड्राइंग, पेंटिंग, पॉट्ररी, खेलकूद और दूसरे मनोरंजक खेल खिलाए जाएंगे. बच्चों को लोकगीत, लोकनाटक, कविता पाठ, कहानी लेखन और कविता लेखन जैसे गतिविधियां करवाई जाएंगी.
फार्मिंग के बारे जानेंगे बच्चे
‘बैगलेस डे’ के दिन पॉलीफॉर्मिंग, ऑर्गेनिक फॉर्मिंग, औषधीय पौधों की जानकारियां और खेती में उपयोग होने वाले आधुनिक उपकरणों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही नॉलेज बढ़ाने वाले स्थानों का भी भ्रमण कराया जाएगा. बच्चों को स्थानीय बैंक, पुलिस थाना, अस्पताल और अनाज मण्डी का भ्रमण कराने के साथ अन्य गतिविधियां शामिल हैं.