MP News: बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी पर लगे बलात्कार के आरोप, महिला ने दर्ज कराई थी शिकायत

MP News: महिला का कहना है कि वह पहले से शादीशुदा भी है और उसके बच्चे भी हैं, लेकिन झांसा देकर बसपा नेता ने उनका शोषण किया और पति को इस बारे में पता चलने के बाद अब पति द्वारा भी प्रताड़ित किया जा रहा है.
complaint letter was submitted to the SP accusing the woman worker of blackmailing her and demanding action.

एसपी को शिकायत पत्र सौंप कर महिला कार्यकर्ता पर ब्लैक मेल करने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी.

MP News: राजनीति में चल रहे घमासान के बीच अब बसपा के बड़े नेता और महिला कार्यकर्ता के बीच बड़ा विवाद सामने आया है. यहां रीवा जनपद पंचायत सदस्य व बसपा की महिला कार्यकर्ता ने बसपा के ही बड़े नेता पर ही बेहद गंभीर और संगीन आरोप लगाए हैं. महिला कार्यकर्ता ने उन पर शारीरिक शोष का आरोप लगाया है.

दरअसल, मामला सेमरिया क्षेत्र से तीन बार बसपा प्रत्याशी रहे व वर्तमान में बसपा प्रदेश प्रभारी रहे पंकज सिंह पटेल से जुड़ा है. पकंज सिंह ने एक माह पूर्व 13 अगस्त 24 को एसपी रीवा को एक शिकायत पत्र सौंप था. जिसमें उन्होंने शारीरिक शोषण का आरोप लगाने वाली महिला पर ब्लैक मेल किए जाने का आरोप लगाया था और कार्रवाई की मांग की थी.

दोनों को पार्टी से किया गया निष्कासित

मामला पार्टी फोरम पहुंचने पर दोनों का पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. यह कार्रवाई जिला अध्यक्ष अमित कर्नल ने की है. हालांकि बसपा नेता ने एक माह पूर्व ही एसपी को शिकायत पत्र सौंप कर महिला कार्यकर्ता पर ब्लैक मेल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी.

जबकि महिला कार्यकर्ता ने 12 सितंबर 24 को शिकायत की है. बसपा नेता की शिकायत के एक माह बाद गुरुवार को महिला कार्यकर्ता महिला थाने पहुंचकर बसपा नेता पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके साथ जबरन संबंध बनाए और जब विरोध किया तो शादी का झांसा दिया. महिला कार्यकर्ता ने 6 सालों तक शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. महिला कार्यकर्ता ने पुलिस अधिकारियों के कार्यालय सहित महिला थाने पहुंचकर शिकायती आवेदन पत्र देकर कार्यवाही के साथ ही न्याय की मांग की है. महिला ने मीडिया को दिये गए बयान में बताया कि बीते कुछ माह से बसपा नेता ने मुझसे किनारा कर लिया और अब ना तो वह फोन उठाते और न ही बात करते हैं. शिकायत करने पर तरह-तरह की धमकियां दी जाती हैं.

ये भी पढ़ें: मूसलाधार बारिश के कारण तालाब में तेज रिसाव से ग्रामीणों की चिंता बढ़ी, दमोह के आधा दर्जन ग्रामों में अलर्ट

शादीशुदा है पीड़ित

महिला का कहना है कि वह पहले से शादीशुदा भी है और उसके बच्चे भी हैं, लेकिन झांसा देकर बसपा नेता ने उनका शोषण किया और पति को इस बारे में पता चलने के बाद अब पति द्वारा भी प्रताड़ित किया जा रहा है.

हालांकि, उक्त आरोप सामने आने के बाद बसपा नेता ने फिर एक शिकायत पत्र दिया है और महिला के आरोपों का खंडन करते हुए उसे असत्य और मनगढ़न्त बताया है. उन्होंने कहा कि महिला द्वारा उन्हें बदनाम करने व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के उद्देश्य इस प्रकार से आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि महिला द्वारा उनके परिजनों को भी डराया धमकाया जा रहा है और झूठे मामले में फंसाने की बात कही जा रही थी जिसकी शिकायत पूर्व मे ही एसपी रीवा से किया था. हालांकि जन चर्चा में महिला द्वारा लगाए जा रहे आरोप को गलत कहा जा रहा है, क्योंकि जिस बसपा नेता पर आरोप लगाए गए हैं, उनकी छवि एक स्वच्छ छवि के नेता की है. चर्चा में यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी में उनके बढ़ते कद और बढ़ती लोकप्रियता से आहत होकर लोगों ने ऐसे मनगढ़न्त आरोप लगवाए हैं.

ज़रूर पढ़ें