VIDEO: रामनवमी से पहले SDM की वॉर्निंग- ‘माहौल खराब किया तो दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे…’
सेंधवा SDM का वीडियो वायरल
VIDEO: 6 अप्रैल को देशभर में धूमधाम से रामनवमी का पर्व मनाया जाएगा. वहीं, हाल ही में संसद में वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड समेत कुछ मुस्लिम संगठनों ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है. इस बीच सरामनवमी और हनुमान जयंती पर्व के मद्देनजर MP के बड़वानी जिले के सेंधवा शहर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान सेंधवा SDM आशीष कुमार ने कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को कड़ी चेतावनी दी, जिसका वीडियो सामने आया है.
SDM ने दी चेतावनी
शांति समिति की बैठक में SDM आशीष कुमार ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को सख्त अंदाज में चेतावनी दी. उन्होंने कहा-‘अगर किसी ने माहौल खराब करने की कोशिश की तो सीआरपी और आईपीसी तो बहुत सामान्य बात है, राज्य सुरक्षा कानून, रासुका (NSA) जो लगाना होगा लगाएंगे, ऐसा करने वाले दोबारा सूरज-चांद नहीं देख पाएंगे.’
शांति समिति की बैठक
एसपी जगदीश डावर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दोनों समुदायों के वरिष्ठ नागरिकों और शांति समिति के सदस्यों से रामनवमी की शोभायात्रा और हनुमान जयंती के आयोजन पर चर्चा की गई. इस दौरान SDM आशीष कुमार का सख्त अंदाज देखने को मिला. उन्होंने कहा- ‘अगर कोई घटना पता लगती है या कोई माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो मैं किसी खास समुदाय के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए बोल रहा हूं, जिसके द्वारा भी ऐसा करने की सूचना मिलेगी तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.’
24 घंटे मुस्तैद
उन्होंने कहा- ‘हमसे जो भी मदद आपको चाहिए, आप जरूर बोलिए. हमारे फोन 24 घंटे ऑन रहते हैं और ऑफिस खुले रहते हैं. हम सभी आपकी सेवा में हमेशा तत्पर हैं, लेकिन अगर कोई माहौल खराब करने की कोशिश करेगा तो उसे सख्त से सख्त सजा मिलेगी और यह बात सभी के लिए पहले से ही बोली जा रही है.’
ये भी पढ़ें- Shivraj Singh Chouhan के काफिले में पलटी गाड़ी, 3 पुलिसकर्मी घायल
साल 2022 में हुआ था पथराव
बता दें कि बड़वानी जिले के सेंधवा में साल 2022 में रामनवमी के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान पथराव हुआ था. इस घटना के बाद विवाद हुआ था और प्रशासन ने दंगाइयों के मकान तोड़े थे. त
ये भी पढ़ें- MP की Sex Workers को अब रेड के दौरान पुलिस नहीं कर सकेगी अरेस्ट, आदेश जारी