MP News: NH-719 बना मौत का हाईवे! 40 घंटे में 12 लोगों की जान निगला, 22 घायल

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले में NH-719 मौत का हाइवे बन गया है. यहां 40 घंटे में अलग-अलग सड़क हादसों में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 22 लोग घायल हुए हैं.
mp_bhind_accident

भिंड में सड़क हादसे

MP News: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से गुजरने वाला नेशनल हाई-वे 719 मौत का हाई-वे बन गया है. बीते 40 घंटे में इस हाई-वे पर 12 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 22 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हाई-वे पर अलग-अलग समय पर अलग-अलग हादसे हुए. इन दर्दनाक हादसों ने कई जिंदगियां खत्म कर दीं.

40 घंटे में 12 मौत

NH-719 ग्वालियर-इटावा हाई-वे पर 40 घंटे में अलग-अलग हादसों में 12 लोगों की मौत हो गई. इन हादसों में 22 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए हैं.

गुरुवार को डंपर में घुसी कार

गुरुवार को NH-719 ग्वालियर-इटावा हाई-वे पर मेहगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बरहद गांव के पास दर्दनाक हादसा हो गया. यहां सड़क किनारे खड़े डंपर में पीछे से तेज रफ्तार से आई कार घुस गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

बहन की शादी से लौट रहे थे युवक

जानकारी के मुताबिक मेहगांव कस्बे में रहने बाले पिंटू राठौर के घर बहन की शादी थी. उमेश, मंगल सिंह, आकाश, धीरज और सुनील शादी समारोह से लौट रहे थे. इस दौरान बरहद गांव के पास खड़े डंपर में उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर घुस गई. इस हादसे में तीन की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- ब्यूटी पार्लर से मैरिज गार्डन पहुंची दुल्हन का किडनैप, कार में बैठाकर बदमाश हुए फरार

पिकअप वाहन की टक्कर से 8 की मौत

भिंड जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 719 जवाहरपुरा गांव के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया था. शादी समारोह से लोग पिकअप वाहन पर बैठकर लौट रहे थे. हाई-वे पर सड़क किनारे वाहन खड़ा था. इस दौरान अचानक एक तेज रफ्तार डंपर ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 5 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद अस्पताल में इलाज के दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ दिया. इस तरह इस हादसे में कुल 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 लोग घायल हुए थे.

ट्रक ने बाइक रौंदा

इसके अलावा बुधवार को राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 719 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को रौंद दिया. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- MP में टैक्स फ्री हुई Chhaava, छत्रपति संभाजी ने प्रदेश के इस जिले में मुगलों को चटाई थी धूल

बता दें कि NH-719 पर लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए अब स्थानीय इसे ‘मौत का हाई-वे’ कहने लगे हैं. साथ ही लगातार 6 लाइन बनाए जाने की मांग कर रहे है.

ज़रूर पढ़ें