MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी बेड़े मे चुनाव बाद आएगा नया जेट विमान, 8-10 सवारी की होगी कैपेसिटी

New Jet Plane: राज्य सरकार का अपना विमान 2021 मे कोरोनाकाल में ग्वालियर रनवे पर क्रैश हो गया था.
Madhya Pradesh government spent Rs 32 crore on air travel in one year

एक साल में मध्य प्रदेश सरकार ने हवाई यात्रा पर 32 करोड़ रुपये खर्च किए

New Jet Aircraft: प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव खत्म हो गया है. मतदान के नतीजे 4 जून को आयेगें. वहीं नतीजे के तुरंत बाद ही प्रदेश सरकार जल्द ही नया जेट विमान लेने की तैयारी मे है. अभी मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित सरकार के मंत्री किराए के विमान से उड़ान भर रहे हैं.

2021 में क्रैश हो गया था राज्य सरकार का विमान

बता दें कि,  राज्य सरकार का अपना विमान 2021 मे कोरोनाकाल में ग्वालियर रनवे पर क्रैश हो गया था. तब से सरकार किराये के विमान से उड़ान भर रही थी जो की महँगा पड़ता है. सरकार खुद का विमान खरीदने की तैयारी शिवराज कार्यकाल से कर रही थी. बजट मे राशि का प्रावधान कर दिया था लेकिन कभी चुनाव तो कभी मुख्यमंत्री चेहरा बदलने के चलते खरीदी प्रक्रिया शुरू नहीं हुई थी. अब सूत्रों के मुताबिक अब फिर से एविएशन कंपनियों के ऑफर बुलाकर दो कंपनियों की निविदा सीलबंद लिफाफे मे ले भी ली गई है. वहीं आचार सहिंता खत्म होने के बाद इस पर अमल किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: पंजाब ज्वेलर्स की शाखा द्वारा ग्राहक के साथ धोखाधड़ी करने का मामला, नापतौल विभाग ने दर्ज किया केस

क्या खास होगा सरकार के नये विमान मे?

  • टर्बो जेट
  • दो इंजन दो पायलट वाला होगा विमान
  • 8 से 10 सवारी की कैपिसिटी वाला होगा विमान
  • रात को भी टेक ऑफ और लैंडिंग कर सकेगा

ज़रूर पढ़ें