MP News: भदभदा डैम में झुग्गी बस्ती पर लगातार चल रहा बुलडोजर, लोग बोले- खाने तक की व्यवस्था नहीं

MP News: भोपाल के होटल ताज के सामने मौजूद झुग्गी बस्ती से दो दिन में करीब 160 घरों को जमींदोज कर दिया गया है.
process of removing encroachment is going on in Bhadbhada Basti

भदभदा बस्ती में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बड़े तालाब के नजदीक होटल ताज के ठीक सामने मौजूद भदभदा बस्ती में लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी है. यहा मौजूद झुग्गी बस्तियों पर लगातार बुलडोजर चलाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक एनजीटी के आदेश के बाद जिला प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटा रहा है. भोपाल के होटल ताज के सामने मौजूद झुग्गी बस्ती से दो दिन में करीब 160 घरों को जमींदोज कर दिया गया है. अतिक्रमण को हटाने के दौरान प्रशासन और सुरक्षा के लिहाज से यहां पर पुलिस के 500 से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं.

निगम की गाड़ियों में भरकर शिफ्ट किया जा रहा सामान

बता दें कि यहां पर जिन लोगों के घर गिराए जा रहे हैं उनके घर का सामान नगर निगम की गाड़ियों में भरकर दूसरी जगह भेजे जा रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें प्रशासन की तरफ से गाड़ी न मिलने की वजह से वो अपनी गाड़ियों के जरिए सामान शिफ्ट कर रहे हैं .

ये भी पढ़े: हनीट्रैप केस में SIT की जांच में सबूतों की कमी, चार्जशीट में अफसर तय नहीं कर पाए कौन है ‘श्वेता’, आरोपी बरी

सरकार से मिले चेक में दिक्कत बैंक के चक्कर काट रहे लोग

यहां जिन लोगों के मकान जमींदोज किए गए हैं या किए जा रहे प्रशासन के खिलाफ उनमें काफी आक्रोश है लोगों का कहना है कि हमारे पास खाने पीने तक का इंतजाम नहीं हैं. हम रात भर से भूखे हैं. इसके साथ ही जिन लोगों को सरकार की तरफ से चेक दिए गए हैं, उन्होंने भी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें जो चेक दिए गए हैं, उनमें स्पेलिंग की दिक्कत है जिस वजह से आम लोग बैंक के चक्कर काटने को मजबूर हैं.

सुरक्षा के लिहाज से कड़े इंतजाम

NGT के आदेश पर प्रशासन भदभदा में मौजूद झुग्गी बस्ती से अतिक्रमण हटाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रहा है. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा इसका भारी विरोध भी किया गया जिसके बाद प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर रखे हैं. भदभदा से करीब 1 किलोमीटर पहले से ही पुलिस जवानों की तैनाती की गई है. वहीं लगभग 500 पुलिसकर्मियों को यहां सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है.

ज़रूर पढ़ें