MP News: एक्शन थ्रिलर मूवी ‘धुरंधर’ देखने के बाद दर्शकों के बीच चले लात-घूंसे, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
भोपाल: दर्शकों के बीच चले लात-घूंसे
MP Dhurandhar Movie Fight Video: एक्शन थ्रिलर मूवी ‘धुरंधर’ का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म के लिए लोगों की दीवानगी नेक्स्ट लेवल पर दिखाई दे रही है. एक्शन के दीवाने दर्शक सिनेमा हॉल और थियेटर में जाकर जमकर प्यार बरसा रहे हैं. वहीं इस मूवी को देखने के बाद कई लोगों का रिएक्शन देखने लायक है, जहां कुछ दर्शक इसके डायलॉग्स और सीन्स को रिपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों आपस में ही भिड़ते दिख रहे हैं. भोपाल में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.
सिनेमा हॉल में चले लात-घूंसे
मारधाड़ एक्शन से भरपूर मूवी ‘धुरंधर’ का साइड इफेक्ट देखने को मिल रहा है. मध्य प्रदेश के भोपाल में धुरंधर मूवी देखने के बाद दर्शक के बीच मारपीट हो गई. सिनेप्लेक्स में दर्शकों के बीच लात-घूंसे चले. इस दौरान हॉल में मौजूद अन्य दर्शकों में अफरा-तफरी जैसी स्थिति बन गई. वीडियो में कुछ लोग आपस में बहस करते भी दिखाई दे रहे हैं. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अब तक फिल्म ने की 126 करोड़ की कमाई
सैकनिल्क (Sacnilk) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘धुरंधर’ ने अपने चौथे दिन यानी सोमवार को लगभग 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जिससे इसकी कुल कमाई बढ़कर 126 करोड़ रुपये हो गई है. यदि आज मंगलवार को भी इसी तरह कमाई होती रही, तो फिल्म केवल पांच दिनों में आसानी से 150 करोड़ रुपये के प्रतिष्ठित क्लब में शामिल हो जाएगी. फिल्म में लंबी-चौड़ी स्टार कास्ट है जिसमें संजय दत्त, रणवीर कपूर, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी, मानव गोहिल हैं.
ये भी पढ़ें: ‘नादान परिंदे’ गाते-गाते स्टेज पर ही लड़खड़ाकर गिरे सिंगर मोहित चौहान, रोकना पड़ा शो, Video
फिल्म का पार्ट-2 अगले साल ईद पर रिलीज होगा
मचअवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ का सेकंड पार्ट 19 मार्च 2026 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है, जो कि ईद के समय पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस सेकंड पार्ट में फैंस को एक रोमांचक बदले की कहानी देखने को मिलेगी. मेकर्स ने फिल्म के अंत में लगभग 2 मिनट का एक शानदार पोस्ट-क्रेडिट सीन जारी किया है, जिसमें दूसरे पार्ट की एक रोमांचक झलक पेश की है.