MP News: भोपाल कलेक्टर ने जमीन के लिए नई गाइडलाइन जारी की, 100 से 200 फीसदी तक बढ़ेंगे जमीन के दाम

MP News: अगले साल यानी 2025 में नए रेट पर ही रजिस्ट्री होंगी. भोपाल में 3 हजार 883 लोकेशन में से 100 इलाकों में 20 फीसदी तक रेट बढ़ेंगे. इन 3 हजार 883 लोकेशन में से शहर में 3091 और ग्रामीण में 792 लोकेशन शामिल हैं
File Photo

फाइल फोटो

MP News: भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जमीन की नई गाइडलाइन को दी हरी झंडी. भोपाल में 243 लोकेशंस पर जमीन के भाव 5 से 200 फीसदी तक बढ़ाने प्रस्तावित है. शहर की 6 से ज्यादा लोकेशन पर जमीनों के रेट में 100 से 200 फीसदी की वृद्धि होगी.

भोपाल में बढेंगे प्रॉपर्टी के दाम

राजधानी भोपाल में 243 स्थानों पर जमीन की कीमतें बढ़ाने का प्रस्ताव पंजीयन विभाग ने किया है. जहां 5 से 200 फीसदी तक दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है. मंजूरी के बाद अगले साल से नई गाइडलाइन के अनुसार जमीन रजिस्ट्री होगी. रेसिडेंशियल, कमर्शियल और एग्रीकल्चर में औसतन 8.55 फीसदी तक दरें बढ़ सकती हैं.

ये भी पढ़ें: स्कूल शिक्षा विभाग का अनोखा कारनामा; 1.40 से ज्यादा कर्मचारियों को किया इनएक्टिव, विभाग ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

अगले साल यानी 2025 में नए रेट पर ही रजिस्ट्री होंगी. भोपाल में 3 हजार 883 लोकेशन में से 100 इलाकों में 20 फीसदी तक रेट बढ़ेंगे. इन 3 हजार 883 लोकेशन में से शहर में 3091 और ग्रामीण में 792 लोकेशन शामिल हैं.
इसके अलावा 3 हजार 641 लोकेशन पर रेट में कोई बदलाव नहीं होगा

भोपाल की इन लोकेशन में बढ़ेंगे दाम

कोलार, गोल गांव, गोलजोड़, थुआंखेड़ा, कजलीखेड़ा, भानपुर, अयोध्या बायपास, सलैया, नर्मदापुरा रोड, मिसरोद, गुलमोहर, आकृति ईको सिटी कोकता बायपास-बगरोदा, बैरागढ़ स्टेशन, मिनाल, वैशाली नगर समेत कई अन्य इलाकों में भी रेट बढ़ने की संभावना है.

ज़रूर पढ़ें