MP News: ED ने सौरभ के परिजनों और दोस्तों को दूसरा समन भेजा, सर्चिंग के दौरान ऑफिस से नोट गिनने की मशीन बरामद
सौरभ के परिजनों और दोस्तों को ED का दूसरा समन
MP News: सौरभ शर्मा मामले को लेकर ED लगातार शिकंजा कसे हुए है. जहां विस्तार न्यूज़ ने ग्राउंड जीरो पर जाकर सौरभ के जयपुरिया स्कूल ऑफिस दफ्तर के बारे में कई खुलासे किए. जहां सौरभ अपनी काली कमाई के राजपाठ को किस तरह इस ऑफिस से संचालित करता था. ऑफिस में नोट गिरने वाली मशीन, कई कंपनी के दस्तावेज, चेतन गौर, उससे जुड़े दस्तावेज और ATM कार्ड मिले हैं.
सौरभ के करीबियों को दूसरा समन भेजा गया
10 दिन बीत जाने के बाद भी सौरभ शर्मा का पता नहीं चल पाया. हालांकि लोकायुक्त ने सौरभ के करीबी लोगों को दूसरा समन भेजा है. ED ने सौरभ शर्मा की पत्नी, मां, दोस्त चेतन और शरद दोनों को लोकायुक्त का समन भेजा है. शुक्रवार देर रात ED ने सौरभ के ऑफिस में कार्रवाई की. जहां ED को कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 7 करोड़ रुपये का ट्रांजैक्शन सौरभ ने देवास के कोई व्यापारी से किया है. इसी प्रकार कई अकाउंट नंबर एजेंसी के हाथ लगे हैं.
ये भी पढ़ें: गैसाबाद में ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत, हादसे में 16 लोग घायल
सौरभ की मां और पत्नी के नाम कई प्रॉपर्टी सौरभ ने खरीदा था. साथ ही विस्तार न्यूज़ की टीम ने ग्राउंड जीरो में जाकर सौरभ के जयपुरिया स्कूल में जाकर पड़ताल की जहां पता चला कि कई कंपनियां वहां से बैठ कर चलाता था. लेनदेन के दस्तावेज भी मिले हैं. करोड़ों का लेनदेन सौरभ करता था. वहीं चेतन गौर के ATM कार्ड से लेकर लैपटॉप तक उसे ऑफिस पर मौजूद है.
ED को मिली नोट गिनने की मशीन मिली
सौरभ के ऑफिस से ED को दस्तावेजों के अलावा नोट गिनने की मशीन भी मिली. वहीं उसके घर में रहने वाले केयरटेकर गोपी ने कहा कि सौरभ 16 दिसंबर को दोपहर तक भोपाल में था. उसके बाद मुंबई के लिए निकल गया था. इसके साथ ही गोपी ने कहा उनकी मां कोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं.