Bhopal में लोकायुक्त छापेमारी मामला, हेमंत कटारे ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- छोटी मछलियों पर नहीं, बड़े मगरमच्छों पर हो कार्रवाई
MP News: विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे (Hemant Katare) ने सरकार पर निशाना साधा है. भ्रष्टाचार (crruption) के खिलाफ प्रदेश में हो रही कार्रवाई को लेकर कटारे ने बीजेपी पर हमला बोला है. मीडिया से बात करते हुए कहा कि छोटी-छोटी मछलियों के बजाय बड़े मगरमच्छों पर कार्रवाई होनी चाहिए.
दो-दो सौरभ मिलेंगे- कटारे
हाल ही में परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के ठिकानों पर लोकायुक्त की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में चांदी और कैश बरामद किया गया था. इस मामले में हेमंत कटारे ने कहा कि बीजेपी का काला धन लाने का वादा था, काला धन तो नहीं सोने का धन आया है.
ये भी पढ़ें: सौरभ के दोस्त चेतन गौर ने खोले कई राज, बताया किसकी कार में था 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश
उन्होंने आगे कहा कि वास्तविक रूप में पूरी छापेमारी को जोड़ा जाए तो 100 करोड़ रुपये से ज्यादा निकलेगी. इसमें करीब 20 करोड़ से ज्यादा का घोटाला होगा. इकबाल सिंह बैंस सहित तमाम ट्रांसपोर्ट के अधिकारियों को मिलाकर 20 करोड़ रुपये का घोटाला होगा.
दो-दो सौरभ शर्मा, इस मामले में हैं. दूसरे सौरभ शर्मा का सच जांच के बाद सामने आएगा. राजेश शर्मा, चेतन सहित सभी की जानकारी किसी को नहीं थी. एक गाड़ी चेतन गौड़, चेतन शुक्ला नाम से गाड़ी रजिस्टर है.
ये भी पढ़ें: Shivpuri में झोपड़ी में आग लगने से 3 लोग जिंदा जले, अलाव जलाते वक्त हुआ हादसा
पूर्व IAS इकबाल सिंह बैंस पर साधा निशाना
कटारे ने कहा कि पैतृक रूप से ये ग्वालियर का रहने वाला है. राजेश शर्मा बड़ा आदमी नहीं छोटी मछली है. पूर्व IAS इकबाल सिंह बैंस इसमें मुख्य हैं. राजेश शर्मा इकबाल सिंह बैंस का पपेट (कठपुतली) है. इस अधिकारी ने काले धन को राजेश शर्मा के नाम पर इन्वेस्ट किए. इकबाल सिंह बैंस जब पावरफुल थे ये सब तब शुरू हुआ.
ग्राम सेवनिया में प्रोजेक्ट चल रहा है. जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. उसी जगह पर इकबाल सिंह बैस की बहुत सारी प्रॉपर्टी है.साथ ही परिवार के लोगों का नाम है. इन सबकी रजिस्ट्री है. राजेश शर्मा के साथ कुणाल बिल्डर का जॉइंट वेंचर है. इकबाल सिंह बैंस की संपति की जांच होनी चाहिए
‘परिवहन मंत्री बताएं चेतन से कितनी बार बात हुई’
परिवहन मंत्री पर निशाना साधते हुए कटारे ने कहा कि सौरभ शर्मा एक आरक्षक था. बाद में उसने VRS ले लिया. आरक्षक बनने में इसे शर्म आ रही थी. वर्तमान परिवहन मंत्री से चेतन की कितनी बार बात हुई इसकी जांच होनी चाहिए. सीसीटीवी फुटेज के तथ्य न मिटाए गए.