MP News: हिन्‍दी दिवस पर राष्‍ट्रीय हिन्‍दी भाषा सम्‍मान अलंकरण समारोह एवं कवि सम्‍मेलन का आयोजन, देश-विदेश के लेखक होंगे सम्‍मानित

MP News: अलंकरण समारोह के बाद अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के सुविख्‍यात कविगण अपनी-अपनी कविताओं का पाठ करेंगे.
Hindi language honor investiture ceremony organized in the year 2023 (Photo- Social media)

साल 2023 में आयोजित हिन्‍दी भाषा सम्‍मान अलंकरण समारोह (फोटो- सोशल मीडिया)

MP News: भोपाल में हिन्‍दी दिवस के अवसर पर संस्‍कृति विभाग द्वारा राष्‍ट्रीय हिन्‍दी भाषा सम्‍मान अलंकरण समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन का आयोजन 14 सितम्‍बर, 2024 शनिवार को रवीन्‍द्र भवन स्थित गौरांजनी सभागार में दोपहर 12:30 बजे से किया जाएगा. इस अवसर पर हिन्‍दी भाषा के साहित्य सृजन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देश और दुनिया के लब्‍धप्रतिष्ठित लेखकों का सम्‍मान किया जाएगा.

कई देशों से शामिल होंगे अतिथि

संस्‍कृति विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी की गरिमामय उपस्थिति रहेगी. कार्यक्रम में राष्‍ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सम्‍मान 2022 डिजिटल इंडिया भाषिनी संस्‍थान, नई दिल्‍ली को और 2023 का अमकेश्‍वर मिश्रा, भोपाल को प्रदान किया जाएगा. राष्‍ट्रीय निर्मल वर्मा सम्‍मान 2022 का डॉ. हंसा दीप, टोरंटो (कनाडा) एवं 2023 का डॉ. अनुराग शर्मा, पेंसिलवेनिया (अमेरिका) को, राष्‍ट्रीय फादर कामिल बुल्‍के सम्‍मान 2022 अतिला कोतलावल, श्रीलंका एवं 2023 का दागमार मारकोवा, चेक गणराज्‍य को, राष्‍ट्रीय गुणाकर मुले सम्‍मान 2022 डॉ.कृष्‍ण कुमार मिश्र, मुम्‍बई एवं 2023 का देवेन्‍द्र मेवाड़ी, नई दिल्‍ली को, राष्‍ट्रीय हिन्‍दी सेवा सम्‍मान 2022 डॉ. दामोदर खड़से, पुणे एवं 2023 का डॉ. मनमोहन सहगल, पटियाला को प्रदान किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Arvind Kejriwal की जमानत पर ‘आप’ दफ्तर में जश्न, आतिशी ने कहा- सत्यमेव जयते

अलंकरण समारोह के बाद अखिल भारतीय कवि सम्‍मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के सुविख्‍यात कविगण अपनी-अपनी कविताओं का पाठ करेंगे. कविगणों में डॉ. राहुल अवस्‍थी-बरेली, आशीष अनल-लखीमपुर खीरी, अनु सपन-भोपाल, सुदीप भोला-जबलपुर, अमन अक्षर-इन्‍दौर, श्‍वेता सिंह-बड़ोदरा, मनु वैशाली-नई दिल्‍ली, श्रृद्धा शौर्य-नागपुर और रामकिशोर उपाध्‍याय-ग्‍वालियर सम्मिलित हैं. कार्यक्रम में प्रवेश नि:शुल्‍क रहेगा.

ज़रूर पढ़ें