MP News: खत्री परिवार के घर पर रेड के मामले में भारी पड़ी लापरवाही, अशोका गार्डन थाना प्रभारी हुई सस्पेंड

Bhopal News: कैलाश खत्री का कटे-फटे नोट बदलने का कारोबार है. लेकिन पुलिस को इस मामले में हवाला कारोबार की भी आशंका है.
bhopal police raid

कैलाश खत्री का कटे-फटे नोट बदलने का कारोबार है.

Bhopal News: भोपाल के अशोका गार्डन के 38 वर्षीय कटे-फटे नोट बदलने वाले कारोबारी खत्री परिवार के घर पर रेड के मामले से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. यहां रेड के समय पुलिस की लापरवाही सामने आई. जिसके बाद अशोका गार्डन थाना प्रभारी वंदना लकड़ा को निलंबित कर दिया गया है.

यह है पूरा मामला

कारोबारी कैलाश खत्री कटे-फटे नोट बदलने का काम करते है. बीते गुरुवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. आचार संहिता के दौरान व्यापारी के घर लाखों रुपये की नकद राशि रखी हुई है जिसका दुरुपयोग भी हो सकता है. जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खत्री के घर पहुंची. तब कारोबारी ने कार्रवाई के दौरान रिजर्व बैंक आफ इंडिया का अनुमति पत्र दिखाया, जिसमें उन्हें नोट एक्सचेंज करने के लिए अधिकार दिया हुआ था. हालांकि एसीपी मयूर खंडेलवाल के मुताबिक कारोबारी ने आचार संहिता में इतनी बड़ी मात्रा में घर में कैश क्यों रखा था, इसका जवाब नहीं दे पाया. उसके पास मनी एक्सचेंज कारोबार से जुड़े होने का कोई लीगल दस्तावेज नहीं मिला. अब उससे पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Kareena Kapoor Khan’s प्रेगनेंसी बाइबिल’ बुक मामले में बढ़ सकती हैं एक्ट्रेस की मुश्किलें, एमपी हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

पुलिस की लापरवाही आयी सामने

बता दें डीसीपी प्रियंका शुक्ला के मुताबिक पुलिस टीम ने कमरा तो बंद कर दिया था, लेकिन वहां निगरानी के लिए किसी पुलिसकर्मी को नही रखा था. साथ में यह भी पता चला कि कैलाश ने पुलिस के जाने के बाद कमरे से रुपयों से भरे कुछ बैग इधर-उधर कर दिए. जिसके मामले की जांच में अशोका गार्डन थाना प्रभारी वंदना लकड़ा की लापरवाही सामने आने पर उन्हें निलंबित किया गया है.
बता दें कि, कैलाश के दलाल शहर के सभी प्रमुख मार्केट में सक्रिय हैं. वह दलालों को नोट एक्सचेंज कराने वाले ग्राहक लाने के एवज में कमीशन दिया करता था. मामले में आगे की जांच आयकर विभाग करेगा, विभाग को सूचना दे दी गई है.

ज़रूर पढ़ें