E-chalan-PM Kishan Yojna और शादी कार्ड के APK फाइल से रहें सावधान, वरना खाली हो जाएगा पूरा अकाउंट!
साइबर क्राइम (फाइल इमेज)
MP police APK fraud Alert: साइबर ठग समय-समय पर लोगों को ठगने के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं. लिंक और मैसेज के बाद अब साइबर ठगों ने E-chalan-PM Kishan Yojna और शादी कार्ड के APK फाइल के जरिए ठगना शुरू कर दिया है. ठग सोशल मीडिया, व्हाट्सएप और ई-मेल के जरिए फाइल भेजते हैं और आपका डेटा चुराने की कोशिश करते हैं. ऐसे में साइबर क्राइम पुलिस ने सभी नागरिकों से ऐसी APK फाइलों से सतर्क रहने की अपील की है.
APK फाइल से रहें सावधान
साइबर क्राइम पुलिस ने बताया कि हैकर्स अब ई-चालान, पीएम किसान योजना और 5G टावर जैसे नामों के फर्जी APK फाइलें (जैसे E-chalan.apk, PMKisanYojna.apk, 5G.apk) व्हाट्सएप-SMS पर भेज रहे हैं. जैसे ही ग्राहक इन्हें डाउनलोड करते हैं लोगों का पूरा मोबाइल हैक हो जाता है. इसके बाद हैकर्स बैंक खाते, पासवर्ड और OTP तक सब चोरी कर लेते हैं.
एक क्लिक में खाते से हजारों-लाखों रुपए गायब
पुलिस के मुताबिक ये खतरनाक APK फोन में घुसकर कैमरा, माइक, मैसेज सब कंट्रोल कर लेते हैं. वहीं, हैकर्स पीड़ितों के खातों से रातों-रात पैसे उड़ाए लेते हैं.
इन बातों का रखें ध्यान
- किसी भी अनजान लिंक या व्हाट्सएप मैसेज से आई APK फाइल को भूलकर भी डाउनलोड न करें.
- फोन की सेटिंग में ‘Install unknown apps’ हमेशा बंद रखें.
- कभी भी OTP, बैंक डिटेल्स या पासवर्ड किसी के साथ शेयर न करें.
- गलती से फर्जी ऐप इंस्टॉल हो जाए तो तुरंत इंटरनेट बंद करें, सभी पासवर्ड बदलें, जीमेल में 2-स्टेप वेरिफिकेशन चालू करें और व्हाट्सएप से अज्ञात डिवाइस लॉगआउट करें.
- ठगी का शिकार हों तो एक सेकंड देर न करें – साइबर हेल्पलाइन 9479990636 या राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें.
इसे लेकर साइबर पुलिस का कहना है कि एक गलत क्लिक आपकी जिंदगी भर की कमाई चंद सेकंड में लुट सकती है. जागो, सतर्क रहो और सुरक्षित रहो.