MP News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- वोटर लिस्ट अपडेट करते समय रहें अलर्ट

MP News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सिंह ने कहा कि जिन जिलों में जेंडर रेश्यो कम है, उन जिलों में महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने विशेष अभियान चलाएं. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, ऊषा कार्यकर्ता ग्राम पंचायत सचिव व शासकीय स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षकों की भी मदद लें.
The preliminary activities under Special Brief Revision of Voter List - 2025 have started from 20th August last month.

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण - 2025 के अंतर्गत प्रारंभिक गतिविधियां बीते माह 20 अगस्त  से शुरू हो गई हैं.

MP News:  मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुखवीर सिंह ने बुधवार को सभी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. उन्होंने मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2025 के अंतर्गत जिलों में चल रही प्री-रिवीजन गतिविधियों के संबंध में चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सिंह ने कहा कि सभी अधिकारी फोटो निर्वाचक नामावली के कार्य को गंभीरता से लें. बीएलओ अनिवार्य रूप से मतदाताओं के घर-घर जाकर सर्वे करें और प्रतिदिन की प्रगति की रिपोर्ट दें. मतदाता सूची में किसी भी मृत व्यक्ति का नाम न हो, यह सुनिश्चित करें.

मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2025 के अंतर्गत प्रारंभिक गतिविधियां बीते माह 20 अगस्त  से शुरू हो गई हैं. इस दौरान बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) प्रत्येक घर जाकर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करें. उन्होंने कहा कि पुनरीक्षण कार्य पूरी सतर्कता के साथ किया जाये, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

नवागत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मप्र श्री @SukhveerSingh ने आज मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 के संबंध में VC के माध्यम से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए।@rajivkumarec@ECISVEEP@SpokespersonECI#SSR_2025 pic.twitter.com/8X9CKbMbsb

— Chief Electoral Officer, Madhya Pradesh (@CEOMPElections) September 4, 2024

लंबित प्रकरणों का करें तत्काल निराकरण

सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में किसी भी ऐसे व्यक्ति का नाम न हो, जिसकी मृत्यु हो गई हो. साथ ही फॉर्म 7 के माध्यम से ऐसे मतदाता, जिनका नाम एक से अधिक जगह पर दर्ज है, हटाने की कार्रवाई करें. फॉर्म 8 भरकर मतदाता वोटर आईडी कार्ड में त्रुटियों का संशोधन भी इस दौरान करा सकते हैं. साथ ही लंबित प्रकरणों की तत्काल निराकरण किया जाये.

मतदाता केंद्रों का भौतिक सत्यापन करें

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर मतदान केंद्र का फोटो ‘एप’ पर अपलोड करें. जर्जर मतदान केंद्र की जगह नए मतदान केंद्र बनाए जाने का प्रस्ताव भेजें. एक परिवार के सदस्यों का नाम एक ही मतदान केंद्र एवं एक पार्ट पर हो. मतदान केंद्र की दूरी दो किमी से अधिक न हो और एक मतदान केंद्र पर 1500 से अधिक मतदाताओं की संख्या न हो, यह भी सुनिश्चित करें.

ये भी पढ़ें: भोपाल के सरोजिनी नायडू स्कूल में हंगामा, छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन, गेट नहीं खोलने पर हुई तोड़फोड़

सोसायटी, बुहमंजिला कॉलोनी में बना सकते हैं मतदान केंद्र

सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रिहायशी कॉलोनियों, बड़ी सोसायटियों और बहुमंजिला इमारत (कॉलोनियों) में भी आवश्यकतानुसार मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि कॉलोनियों के कम्युनिटी हॉल या फिर सोसायटी के ऑफिस को मतदान केंद्र बनाया जा सकता है.

अभियान चलाकर जोड़ें महिला मतदाताओं का नाम

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सिंह ने कहा कि जिन जिलों में जेंडर रेश्यो कम है, उन जिलों में महिला मतदाताओं का नाम जोड़ने विशेष अभियान चलाएं. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा, ऊषा कार्यकर्ता ग्राम पंचायत सचिव व शासकीय स्कूल में पदस्थ महिला शिक्षकों की भी मदद लें.

1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा नाम जुड़वाने अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं

सीईओ सिंह ने कहा कि जिन युवाओं की उम्र 1 जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, वे युवा मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं. साथ ही जो युवा 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वे भी मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए अग्रिम रूप से अपना आवेदन कर सकते हैं. नये मतदाता का वोटर कार्ड स्पीड पोस्ट के माध्यम से आसानी से घर पहुंच जाएगा.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की सुविधा प्रदान की गई है. ऑनलाइन आवेदन वोटर हेल्पलाइन एप और voters.eci.gov.in के माध्यम से किया जा सकता है. ऑफलाइन के लिए बीएलओ से संपर्क किया जा सकता है.

बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  राजेश कुमार कौल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बसंत कुर्रे, विवेक श्रोत्रिय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

ज़रूर पढ़ें