MP News: एक्शन में स्टेट GST की टीम, मुरैना-ग्वालियर के तीन फर्मों में दी दबिश, टैक्स के कागजों में गड़बड़ी की आंशका
State GST Team: पिछले कुछ दिनों से स्टेट जीएसटी टीम एक्शन मोड़ में नजर आ रही है. लगातार प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में टीम की कार्रवाई जारी है. 17 मई सुबह से ही मुरैना की दो फर्म और एक ग्वालियर की फर्म के मुख्य व्यवसायिक स्थल व घरों पर कार्रवाई की जा रही है. इन फर्मों में टैक्स में गडबड़ी की आंशका है. वहीं दूसरी तरफ इस कार्रवाई को लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है.
टैक्स के कागजों में गड़बड़ी मिली
स्टेट जीएसटी टीम की कार्रवाई में एंटी एवेजन टीम के 25 से 30 अधिकारी शामिल हैं. मुरैना की बीआर ऑयल मिल, बीआर एग्रो की बानमोर स्थित फैक्ट्री,जीवाजी गंज स्थित ऑफिस और संचालक सुरेश चंद्र जिंदल उर्फ सुक्खा के टीआर पुरम निवास पर छापामार कार्रवाई की गई. वहीं इन फर्मो से जुड़ी एक अन्य ग्वालियर की फर्म पर भी कार्रवाई की जा रही है. स्टेट जीएसटी टीम को तेल व्यवसाय से जुड़े टैक्स के कागजों में गड़बड़ी मिली. इसको लेकर एक साथ अधिकारियों की टीम मुरैना व ग्वालियर ओर मुरैना पहुंची. जीएसटी के अधिकारी व्यवसाय से जुड़े उन सभी कागजों को खंगाल रहे हैं जिनमें टैक्स व आय संबंधी हवाला दिया गया है.
जीएसटी के अधिकारी इसे रुटीन कार्रवाई बता रहे
बता दें कि, यह कार्रवाई जीएसटी कमिश्नर रूप सिंह चौहान के मार्गदर्शन में की जा रही है.जीएसटी के अधिकारी इसको रुटीन कार्रवाई बता रहे हैं. वहीं कर अपवंचन के मामले को लेकर कागजों को एकत्रित किया जाता रहा.अधिकारियों का कहना हैं कि कागजों का मिलान किया जाएगा. अगर टैक्स में जो भी अंतर आएगा,उसकी पैनल्टी वसूली जाएगी. दूसरी तरफ इस कार्रवाई को लोकसभा के चुनाव से भी जोड़ा जा रहा है क्योंकि मुरैना जिले से संसदीय सीट पर बीएसपी से केएस ग्रुप के अध्यक्ष रमेश गर्ग चुनाव लड़े थे व्यापारी लंबे समय से बीजेपी का सपोर्ट कर रहे थे लेकिन इस बार उन्होंने बसपा के प्रत्याशी का साथ दिया था. यह भी एक बड़ा कारण हो सकता है, कहीं ना कहीं ऐसा लग रहा है कि भाजपा के बड़े नेताओं की नाराजगी के चलते यह कार्रवाई कराई जा रही हो. वहीं इस कार्रवाई के बाद जिले भर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है क्योंकि एक साथ 35 लोगों की टीम कार्रवाई कर रही है.