Bhopal News: यूनियन कार्बाइड से कचरा हटाने की प्रक्रिया शुरू, 250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनेगा, पीथमपुर में नष्ट किया जाएगा

MP News: भोपाल से धार के पीथमपुर तक 250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर से कचरा पहुंचाया जाएगा. 12 ट्रकों के माध्यम से 337 मीट्रिक कचरा ले जाया जाएगा
Union Carbide waste will be destroyed in Pithampur

भोपाल: यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में नष्ट किया जाएगा

MP News: राजधानी भोपाल (Bhopal) के यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) से जहरीला कचरा हटाने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. गैस त्रासदी (Gas Tragedy) के बाद यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का जहरीला यहीं था. इस कचरे को धार के इंडस्ट्रियल एरिया पीथमपुर में विशेषज्ञों की देखरेख में नष्ट किया जाएगा. इसके लिए राजधानी भोपाल से पीथमपुर तक ग्रीन कॉरिडोर (Green Corridor) बनाया जाएगा.

250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया जाएगा

गैस त्रासदी के 40 साल बाद इस कचरे को नष्ट करने की कार्रवाई शुरू की जा रही है. भोपाल से धार के पीथमपुर तक 250 किमी लंबा ग्रीन कॉरिडोर से कचरा पहुंचाया जाएगा. 12 ट्रकों के माध्यम से 337 मीट्रिक कचरा ले जाया जाएगा. ये कचरा आज रात पीथमपुर के लिए रवाना किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: आजादी के 77 साल बाद भी Madhya Pradesh के 10 जिलों में रेल कनेक्टिविटी नहीं, अगले साल झाबुआ को मिल सकती है सौगात

मजदूरों को दिए गए सुरक्षा उपकरण

कचरा उठाने के लिए प्रशासन की ओर से व्यवस्था की गई है. 100 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. 400 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी एक्सपर्ट और डॉक्टर की टीम काम में जुटी है. मजदूरों को कचरा उठाने के लिए सुरक्षा उपकरण दिए गए हैं. कचरा उठाने के दौरान किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए व्यवस्था की गई है.

3 जनवरी से पहले पहुंचाया जाएगा कचरा

इस जहरीले कचरे को 3 जनवरी से पहले पहुंचाया जाएगा. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश पर शासन और प्रशासन कचरा हटाने में जुटा हुआ है. प्रदेश सरकार की ओर से कोर्ट में 3 जनवरी को रिपोर्ट पेश करना है. इससे पहले कचरे को पीथमपुर तक पहुंचाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: 1,660 करोड़ रुपये की परियोजना में करप्शन का मामला, 4 अधिकारियों पर आरोप तय, ई-टेंडरिंग घोटाले की भी जांच हो सकती है

जीतू पटवारी ने किया था विरोध

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पीथमपुर में कचरों को नष्ट करने का विरोध जताया था. उन्होंने ने कहा था कि अगर यूनियन कार्बाइड का कचरा पीथमपुर में जला तो आने वाले समय में सबसे ज्यादा कैंसर के मरीज इसी इलाके में होंगे. यहां कचरा जलाया जाएगा तो ये जहर पानी में भी मिलेगा.

ज़रूर पढ़ें