MP News: गंज बासौदा में बड़ा हादसा, नदी में नहाते समय पैर फिसलने से तीन बच्चों की मौत, CM मोहन यादव ने जताया दुख
प्रितेश अग्रवाल-
MP News: विदिशा के गंज बासौदा बड़ा हादसा हो गया है. यहां उदयपुर के पास क्वेटन नदी में नहाते समय पैर फिसलने से तीन बालक डूब गए हादसे में तीनों बालकों की मौत हो गई. बालको के डूबने की खबर सुनते ही परिजन नदी के पास पहुंचे जहाँ ग्रामीणों की सहायता से तीनों बच्चों की खोजबीन की गई. वहीं सूचना पर तत्काल डीआरसी बासौदा को रवाना किया.
यह है पूरा मामला
दरअसल, जिले के गंज बासौदा क्षेत्र के उदयपुर के पास गांव महोली में रहने वाले तीन बालक क्यूटन नदी में नहाने के लिए गए थे. जहां बड़ा हादसा हो गया. तीन बालकों का पैर फिसल गया जिसके कारण वह नदी में गिर गए. वहीं बालको के डूबने की खबर सुनते ही परिजन नदी के पास पहुंचे जहाँ ग्रामीणों की सहायता से तीनों बच्चों की खोजबीन की गई. लगभग 1 घंटे के बाद दो बच्चों की डेड बॉडी को बाहर निकल गया फिर कड़ी मेहनत के बाद तीसरे बच्चे की डेड बॉडी को भी बाहर निकाला गया. डी आर सी बासौदा से घटना स्थल की दूरी 12 किलोमीटर तथा मुख्यालय से दूरी 65 किलोमीटर थी. वहीं जानकारी अनुसार एस डी एम विजय राय ने बताया कि बच्चे नदी में नहाने आए थे. पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चले गए जहां डूबने से बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई वहीं बच्चों के माता-पिता का रो-रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: मदरसों में गैर मुस्लिमों को धार्मिक शिक्षा दी तो मान्यता होगी रद्द, प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला
विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील में क्यूटन नदी में नहाने गए तीन मासूम बच्चों के डूबने से मृत्यु के दुःखद समाचार से मन व्यथित है।
परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ।
राज्य…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) August 20, 2024
सीएम ने घटना में दुख जताया
वहीं इस पूरी घटना पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया है साथ ही 4 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देशन दिए है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील में क्यूटन नदी में नहाने गए तीन मासूम बच्चों के डूबने से मृत्यु के दुःखद समाचार से मन व्यथित है. परमपिता परमेश्वर से दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ. राज्य शासन की ओर से पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. दुःख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं. ।। ॐ शांति।।