MP News: भोपाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, IPL क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाते 10 आरोपी गिरफ्तार
MP News: भोपाल पुलिस ने अवैध रूप से जुआ और सट्टा खेलने के आरोप में दस लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करोड़ों रुपए का सामान जब्त किया गया है. बता दें कि पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा सट्टा पर अंकुश लगाने के दिशा निर्देश दिए गए थे.
जानकारी के मुताबिक, इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1 प्रियंका शुक्ला व अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1 रश्मि अग्रवाल दुबे के सतत निर्देशन तथा सहायक पुलिस आयुक्त मयूर खण्डेलवालके कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने रविवार को विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद आकृति ईको सिटी स्थित आईबीडी किंग्स पार्क कॉलोनी में दबिश दी. जहां पर 10 लोग आईपीएल के फाइनल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खेलते मिले. एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने क्री-प्लस साइट पर ऑनलाइन सट्टा खेलने का बात कबूली है.
ये भी पढ़ेंः इंदौर में DAVV यूनिवर्सिटी में पेपर लीक होने से बनी हंगामें की स्थिति, ABVP ने जमकर किया हंगामा
वहीं, पुलिस ने आरोपियों के पास से 25 मोबाइल फोन, एक टेबलेट, चार लेपटॉप, एक एलईडी टीवी, तीन डायरियां, एक कार व करीबन एक करोड़ रुपए से ज्यादा राशि का सट्टे का हिसाब-किताब जब्त किया है. वहीं, पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा क्री-प्लस साइट पर ऑनलाइन सट्टा खेलना बताया गया है.
पुलिस ने दस को दबोचा
बता दें कि पुलिस ने सट्टा खेलने के आरोप में दस आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों की पहचान निम्नलिखित प्रकार से हैं-
1. दीपक राय, उम्र 28 साल, निवासी राय कॉलोनी ग्वालियर, फिलहाल आईबीडी किंग्स पार्क कॉलोनी, आकृति ईको सिटी भोपाल
2. अमित राय, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम तारई, तहसील पिपरई, जिला अशोक नगर
3. सौरभ राय, उम्र 25 साल, निवासी ग्राम जगत नगर, तहसील मोहनगढ़, जिला टीकमगढ़
4. जय प्रकाश अनुरागी, उम्र 27 साल, निवासी ग्राम रानीपुरा, तहसील नौगांव, जिला छतरपुर
5. चन्द्र प्रताप आर्य उर्फ रोहित, उम्र 27 साल, निवासी ग्राम रानीपुर, तहसील मऊरानी पुर, जिला झांसी (यूपी)
6. विशाल कुमार, उम्र 28 साल, निवासी नई बस्ती, झांसी (यूपी)
7. उदित कुमार, उम्र 24 साल, निवासी ममता कॉलोनी, उत्तराखण्ड एवं पूजा कॉलोनी, लोनी गाजियाबाद (यूपी)
8. आशीष कुमार, उम्र 27 साल, निवासी ममता कॉलोनी, खटीमा, ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड
9. दिलीप राय, उम्र 42 साल, निवासी 201 आईबीडी किंग्स पार्क कॉलोनी, आकृति ईको सिटी, भोपाल स्थाई प्रेम नगर झांसी (यूपी)
10. अमित रावत, उम्र 24 साल, निवासी ग्राम पाठई थाना आरोन, जिला ग्वालियर
जब्ती- 25 मोबाईल फोन, 01 टेबलेट, 04 लेपटॉप, 01 एलईडी टीव्ही, 03 डायरियां, 01 कार एवं करीबन 01 करोड़ से ज्यादा का सट्टे का हिसाब-किताब.