MP News: भोपाल के सरोजिनी नायडू स्कूल में हंगामा, छात्राओं ने किया विरोध प्रदर्शन, गेट नहीं खोलने पर हुई तोड़फोड़

MP News: स्कूल के बाथरूम पूरी तरह से गंदे पड़े रहते हैं. साथ ही पानी के लिए भी रोजाना समास्याओं का सामना करना पड़ता है.
Sarojini Naidu School students protested by vandalizing the school

सरोजिनी नायडू स्कूल की छात्राओं ने प्रदर्शन किया.

MP News: भोपाल के एक स्कूल से हैरान करने वाली घटना सामने आई है. सरोजिनी नायडू स्कूल की छात्राओं ने जमकर तोड़फोड़ कर दी. छात्राओं का कहना है कि एक दिन स्कूल लेट आने पर स्कूल प्रशासन द्वारा स्कूल का दरवाजा नहीं खोला गया. वहीं यह भी कहना है कि ऐसा हर बार लेट आई छात्राओं के साथ किया जाता है. छात्राओं को बाहर धूप में बैठाकर कूड़ा भी बिनवाया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार छात्राओं ने आज विरोध इसलिए किया कि तेज धूप के चलते बाहर बैठी छात्रायें बिना कुछ खाये पिये एक के बाद एक बेहोश होने लगी. इसके बावजूद भी स्कूल प्रशासन चुप रहा. जिससे छात्राओं में आक्रोश फूट गया और विरोध पर उतर आईं.

ये भी पढ़ें: IIT Indore का बड़ा कदम: दवा-प्रतिरोधी टीबी के इलाज के लिए विकसित किए नए कम्पाउंड

यह है छात्राओं की शिकायत

हंगामे को लेकर छात्राओं का कहना है कि स्कूल में किसी भी प्रकार की उचित व्यवस्था नहीं है. स्कूल के बाथरूम पूरी तरह से गंदे पड़े रहते हैं. साथ ही पानी के लिए भी रोजाना समास्याओं का सामना करना पड़ता है. वहीं कभी कभी तो हफ्तों तक नल में पानी ही आता है. स्कूल में पढ़ाई का भी बुरा हाल है. ऐसे में हम छात्रायें अपने बेहतर भविष्य की कल्पना कैसे करें. वहीं छात्राओं के बढ़ते विरोध को देखकर पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

ज़रूर पढ़ें