CM मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक, काफिले के बीच में नशे में धुत युवक की कार की ‘एंट्री’

MP News: CM मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई. भोपाल के VIP रोड पर CM मोहन यादव के काफिले के दौरान एक कार बीच में घुस गई.
cm_mohan_kafila

सीएम मोहन यादव की सुरक्षा में चूक

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में बड़ी चूक हो गई है. भोपाल की VIP रोड से CM मोहन यादव का काफिला गुजर रहा था. इस दौरान अचानक एक युवक ने अपनी कार की ‘एंट्री’ काफिले में कर दी. इसे देख तुरंत ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे रोका, जिससे बड़ा हादसा टल गया. युवक नशे में धुत था और जैसे ही उसे रोका गया वह मौके से फरार हो गया. पुलिस युवक की तलाश कर रही है.

CM मोहन यादव की सुरक्षा में चूक

जानकारी के मुताबिक 19 जून की देर रात CM डॉ. मोहन यादव अपने सुरक्षा दस्ते के साथ स्टेट हेंगर से आवास के लिए लौट रहे थे. इस दौरान जब उनका काफिला VIP रोड से गुजर रहा था, तब अचानक एक नीले रंग की कार रॉन्ग साइड से आकर CM मोहन यादव के काफिले के बीच में घुस गई.

यह सब देख ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने तुरंत कार को साइड में रोका. कार रोकते ही युवक तुरंत उतरकर मौके से भाग गया. जानकारी के मुताबिक युवक नशे में धुत था. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

ये भी पढ़ें- भारी बारिश के लिए रहें तैयार! दिल्ली, MP और छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का अलर्ट, पढ़ें आज का मौसम समाचार

गुना का रहने वाला है कार मालिक

पुलिस ने काफिले में घुसी जिस कार को जब्त किया है उसका नंबर MP 08 ZA 3262 है. कार चालक की पहचान गुना निवासी मिलन तिवारी के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में कार चालक के खिलाफ मोटल व्हीकल एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है.

पहले भी हो चुकी है चूक

CM डॉ. मोहन यादव की सुरक्षा में पहले भी चूक हो चुकी है. इससे पहले उज्जैन में एक युवक ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर CM मोहन यादव के पास पहुंचने की कोशिश की थी. मौका था महाकाल मंदिर के पास रुद्रसागर क्षेत्र में बने सम्राट अशोक सेतु के लोकार्पण कार्यक्रम का. इस कार्यक्रम में CM मोहन यादव भी पहुंचे थे. एक युवक CM का सुरक्षा घेरा तोड़कर उनके पास जाने की कोशिश कर रहा था.

ज़रूर पढ़ें