MP News: “दारू पीकर मुझे फोन मत लगाना…”, BJP विधायक का कार्यकर्ताओं को नसीहत

विधायक चिंतामणि मालवीय मंच से संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं  से कहा कि वह क्षेत्र की जनता के कार्य के लिए हमेशा तत्पर है. उनकी समस्या का समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे.

MP News:  मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में  बीजेपी विधायक मंच पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.  अपने भाषण के दौरान उन्होंने ऐसा कुछ कह दिया कि अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है.  दरअसल आलोट के विधायक एवं पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय का कहना है कि दारू पीकर फोन न लगाना, जिन्हें जो बात करनी है सुबह करें. वरना मैं दारू खोरों का फोन उठाना बंद कर दूंगा.

दरअसल, भाजपा विधायक चिंतामणि मालवीय ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भरे मंच से एक नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें दारू पीकर कोई फोन नहीं लगाएं. वह फोन नहीं उठाएंगे.आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय का कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए यह वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: कवर्धा के बुलडोजर एक्शन पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बड़ा बयान, बोले- राज कानून का हो…

भाजपा विधायक ने और क्या कहा?

विधायक चिंतामणि मालवीय मंच से संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं  से कहा कि वह क्षेत्र की जनता के कार्य के लिए हमेशा तत्पर है. उनकी समस्या का समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. मगर मुझे रात में दारू पीकर कोई भी फोन ना लगाए. जैसे ही उन्होंने दारू की बात कही, तो वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं की निगाहें एक दूसरे को देखती रही. बता दें कि विधायक कार्यालय शुभारंभ पर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

ज़रूर पढ़ें