BJP MLA प्रियंका पेंची ने CM मोहन यादव को पत्र लिख गुना SP पर लगाए गंभीर आरोप, वीडी शर्मा ने किया तलब
BJP MLA प्रियंका पेंची (फाइल फोटो)
MP News: मध्य प्रदेश की सबसे युवा विधायक प्रियंका पेंची ने गुना जिले के SP अंकित सोनी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गुना जिले की चाचौड़ा विधानसभा सीट से BJP विधायक प्रियंका पेंची ने SP अंकित सोनी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस संबंध में CM मोहन यादव को पत्र लिखा है. इस मामले में BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने MLA प्रियंका को तलब किया है.
BJP MLA प्रियंका ने SP पर लगाए मानसिक प्रताड़ना के आरोप
चाचौड़ा से BJP विधायक प्रियंका पेंची गुना SP अंकित सोनी पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. उन्होंने CM मोहन यादव को पत्र लिखते हुए गुना जिले में हुए पुलिसकर्मियों के तबादलों में उनकी अनदेखी की बात कही है. जानकारी के मुताबिक यह पत्र उन्होंने 29 मई को CM मोहन यादव को पत्र लिखा था, जो अब सामने आया है.
MP News : गुना SP पर मानसिक प्रताड़ना के आरोप को लेकर चाचौड़ा विधायक प्रियंका ने विस्तार न्यूज से की बातचीत…#madhyapadesh #Chachoda #MLA #priyankapenchi #VistaarNews @priyankamenaind @ranjanadubey85 pic.twitter.com/eYrTsTPqbS
— Vistaar News (@VistaarNews) June 23, 2025
पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर से नाराज
पूरा मामला गुना जिले में पुलिसकर्मियों के ट्रांसफर से जुड़ा हुआ है. SP अंकित सोनी ने 24 मई को जिले के TI, SI, ASI, प्रधान आरक्षक और आरक्षकों की तबादला सूची जारी की थी. इस लिस्ट में चाचौड़ा थाना प्रभारी TI मछलू सिंह मंडेलिया को पुलिस लाइन, कुंभराज TI नीरज राणा को बमोरी और मृगवास SI पंकज सिंह कुशवाह को जमने थाने भेजा गया. ये तीनों थाने चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र में आते हैं. बताया जा रहा है कि विधायक प्रियंका पेंची इस ट्रांसफर से नाराज थीं और आपत्ति भी जताई थी.
BJP विधायक प्रियंका पेंची ने क्या कहा?
इस मामले में बातचीत करते हुए विधायक प्रियंका पेंची ने कहा कि उनके क्षेत्र में एक महिला काफी टाइम से भरण-पोषण के लिए परेशान है. ऐसे में उन्होंने एक महिला के मामले को उठाया है. न्याय के लिए मांग की है और पत्र भी छोटी-छोटी समस्या को लेकर लिखा है.
वीडी शर्मा ने किया तलब
इस मामले में अब BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने BJP विधायक प्रियंका पेंची को तलब किया है. उन्होंने इस पूरे मामले में चर्चा के लिए विधायक प्रियंका को BJP दफ्तर तलब किया है.