‘डबल इंजन की सरकार गरीब, मजदूरों का गला घोंट रही…,’ दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना, बीजेपी ने बताया गुलामी वाली सोच

MP News: बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी और बीजेपी के विरोध में कांग्रेस इतनी अंधी हो चुकी है कि अंग्रेजी हुकूमत की तारीफ कर रही है
mp news bjp reacted on digvijay singh double engine sarkar statement

दिग्विजय सिंह के डबल इंजन सरकार वाले बयान पर बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया

MP News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि डबल इंजन की सरकार में संविधान, नियम, कायदे, मजदूर और गरीबों का गला घोंटा जा रहा है. उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि शर्म आती है कांग्रेस की ऐसी गुलामी वाली सोच पर.

दिग्विजय सिंह ने क्या कहा

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि जितना संकट आज गरीबों और मजदूरों पर है, इतना ब्रिटिश हुकूमत के समय पर भी नहीं था. राजशाही में भी नहीं था. डबल इंजन की सरकार में संविधान, नियम, कानून, मजदूरों और गरीबों का गला घोंटा जा रहा है. उसका उदाहरण भारत के इतिहास में आपको देखने नहीं मिलेगा. हां राजा-महाराजा क्रूर होते थे और मनचाहा काम करते थे.

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को झटका, टैरिफ में 3.46 फीसदी तक की बढ़ोतरी, 7 दिन बाद से लागू होंगे रेट

‘शर्म आती है कांग्रेस की ऐसी गुलामी वाली सोच पर’

बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने पलटवार करते हुए कहा कि मोदी जी और बीजेपी के विरोध में कांग्रेस इतनी अंधी हो चुकी है कि अंग्रेजी हुकूमत की तारीफ कर रही है. वो हुकूमत जिसने भारत पर राज किया और वर्षों तक गुलाम रखा. जिसने दमन किया और अत्याचार किया. संघर्ष करते हुए हमारे कई महापुरुषों ने प्राण दिए. ऐसा कहकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि राजशाही की तारीफ कर रहे हैं. राजा-महाराजा क्रूर हो सकते हैं लेकिन मुगल शासक क्रूर होते थे. जिनके बारे में कहने की आपके पास हिम्मत नहीं है. कांग्रेस को जवाब देना होगा कि दिग्विजय सिंह के बयान का समर्थन करते हैं या नहीं.

ज़रूर पढ़ें