MP News: BJP नेता गोविंद मालू के अंतिम संस्कार में पहुंचे CM मोहन यादव, बोले- जिंदादिल व्यक्ति का आकस्मिक निधन अपूरणीय क्षति

Govind Maloo passed away: बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू का 8 मई गुरुवार की रात आकस्मिक निधन हो गया. उनके अंतिम संस्कार में सीएम मोहन यादव सहित कई बड़े नेता शामिल हुए. 
Govind maloo passed away Many big leaders including CM Mohan Yadav attended the funeral.

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गोविन्द मालू की अंतिम यात्रा में पहुंचें सीएम मोहन यादव.

CM Mohan Yadav:  भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता के गोविंद मालू के अंतिम संस्कार में शामिल होने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे. सीएम ने वहांं गोविंद मालू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि मालू पार्टी के वरिष्ठ नेता वह बहुत होनहार व्यक्ति थे. उनकी कमी हमेशा खलेगी,

7 मई को PM के धार दौर पर साथ थे गोविंद

सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 7 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के धार दौरे पर गोविंद मेरे साथ ही थे. उन्होंने धार दौरे में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया था. वह मस्तमौला इंसान थे उनकी जिंदादिली हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी. उनका असमय हमें छोड़कर जाना बहुत ही दुखद है.

ये भी पढे़ं: थर्ड फेज में स्टार प्रत्याशियों के बूथ मैनेजमेंट से तीन सीटों पर बढ़ा वोटिंग परसेंटेज, शिवराज,महाराज और ‘राजा’ के इलाके में 70 % मतदान

8 मई को हुआ था गोविंद का निधन

बता दें कि बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू का 8 मई गुरुवार की रात आकस्मिक निधन हो गया.जानकारी में मुताबिक उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. मालू का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 10:30 बजे इंदौर शहर में स्थित उनके निज निवास 175-179 ग्रेटर बृजेश्वरी कॉलोनी पिपलियाहाना से रीजनल पार्क मुक्तिधाम में हुआ. उनके अंतिम संस्कार में सीएम मोहन यादव सहित कई बड़े नेता शामिल हुए.

ज़रूर पढ़ें