MP News: बुधनी में वीडी शर्मा ने भरी हुंकार; कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- दिग्विजय सिंह ने बंटाधार किया

MP News: वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा, 'आप लोगों को इन कांग्रेसियों से पूछना चाहिए कि 2003 से पहले बुधनी विधानसभा की हालत क्या थी. आप लोगों को इन कांग्रेसियों से पूछना चाहिए कि 2003 से पहले मध्य प्रदेश के हाल क्या थे
Vishnu dutt Sharma in Budhni

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बुधनी में प्रचार किया

MP News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज बुधनी दौरे पर थे. बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के लिए वीडी शर्मा ने प्रचार किया. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा,  ‘आप लोगों को इन कांग्रेसियों से पूछना चाहिए कि 2003 से पहले मध्य प्रदेश की क्या स्थिति थी… दिग्विजय सिंह को मिस्टर बंटाधार इसीलिए कहा जाता है क्योंकि उन्होंने पूरे प्रदेश का बंटाधार कर दिया था.’

‘कांग्रेस को कोई नहीं मिला तो राजकुमार पटेल को टिकट दिया’

13 नवंबर को बुधनी सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. बीजेपी और कांग्रेस ने इस उपचुनाव के लिए कमर कस ली है. दोनों दलों के नेता बुधनी का दौरा कर रहे हैं और चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. इस सिलसिले में आज वीडी शर्मा ने बुधनी विधानसभा सीट पर जनसभा की. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैंने सुना है दिग्विजय सिंह जी घूम रहे हैं. मैंने सुना है कमलनाथ जी भी आ रहे हैं. ये कांग्रेसी राजकुमार पटेल…मुझे लगता है रिटायरमेंट बहुत पहले ले चुके थे. कांग्रेस को कोई मिला नहीं तो कांग्रेस ने इन्हीं को टिकट दे दिया.’

ये भी पढ़ें: इंदौर में सस्पेंड असिस्टेंट पोस्टल ऑफिसर गिरफ्तार, RRCAT में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रहा था

दिग्विजय सिंह मिस्टर बंटाधार – वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘आप लोगों को इन कांग्रेसियों से पूछना चाहिए कि 2003 से पहले बुधनी विधानसभा की हालत क्या थी. आप लोगों को इन कांग्रेसियों से पूछना चाहिए कि 2003 से पहले मध्य प्रदेश के हाल क्या थे. मध्य प्रदेश पूरे देश में बीमारू राज्य के तौर पर जाना जाता था. सड़क, बिजली, पानी, हर प्रकार से मध्य प्रदेश बुरे हाल में था. मिस्टर बंटाधार दिग्विजय सिंह का नाम इसलिए रखा गया था क्योंकि उन्होंने पूरे मध्य प्रदेश का बंटाधार कर दिया.’

‘बीजेपी के राज में एमपी बन रहा स्वर्णिम प्रदेश’

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और सीएम डॉ मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘2003 में सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में और अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनने की ओर अग्रसर है.’

बीजासन देवी के दर्शन करके आशीर्वाद लिया

बुधनी विधानसभा प्रवास के दौरान सलकनपुर के बीजासन धाम के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. बीजासन के दर्शन कर प्रदेश की ख़ुशहाली की कामना की.

ज़रूर पढ़ें