MP News: आज से बीजेपी का सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू; सीएम डॉ मोहन यादव बने सक्रिय सदस्य, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
MP News: बीजेपी के तीसरे चरण का सदस्यता अभियान जारी है. आज से बीजेपी के सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. सीएम डॉ मोहन यादव ख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा के ‘सक्रिय सदस्यता अभियान’ के अन्तर्गत पार्टी की सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण किया. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में ‘सक्रिय सदस्यता अभियान’ की शुरुआत की और पार्टी के पहले सक्रिय सदस्य बने.
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा समेत सदस्यता अभियान की टोली मुख्यमंत्री निवास पहुंची. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की सक्रिय सदस्यता का नवीनीकरण किया गया.मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कार्यकर्ताओं और जनता से आह्वान किया कि ‘राष्ट्र निर्माण के इस अभियान से आप भी जुड़िये और पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण कीजिए.’
ये भी पढ़ें: गुजरात के अहमदाबाद में 20 साइबर ठग गिरफ्तार; इंदौर से कनेक्शन की खबर, क्राइम ब्रांच की टीम रवाना
सक्रिय सदस्यता अभियान एमपी में इतिहास बनाएगा
सक्रिय सदस्यता अभियान के बारे में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा, अब तक 1 करोड़ 53 लाख से अधिक सदस्य बीजेपी के बन गए हैं.सक्रिय सदस्यता अभियान आज से शुरू कर दिया है.आज मैंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को सक्रिय सदस्य बनाया. भोपाल जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने मुझे सक्रिय सदस्य बनाया. मैंने आज सक्रिय सदस्य बनकर अभियान शुरू किया.
अब मंडल स्तर पर सक्रिय सदस्यता अभियान शुरू होगा. हर बूथ पर जिसने 50 सदस्य बनाए हैं वह सक्रिय सदस्य बनेगा. सक्रिय सदस्यता एमपी में इतिहास बनाएगी. आने वाले समय में हमारे सभी पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनेंगे.
बीजेपी के सदस्यता अभियान का तीसरा चरण
16 अक्टूबर से बीजेपी के सदस्यता अभियान का तीसरा चरण शुरू हुआ. इस चरण में सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. बीजेपी ने दावा किया है कि अब तक डेढ़ करोड़ से ज्यादा सदस्य बनाए जा चुके हैं.