MP News: आर्मी फायरिंग रेंज में फटा बारूद का गोला, विस्फोट से 1 की मौत, 2 घायल
दतिया आर्मी फायरिंग रेंज में विस्फोट
MP News: मध्य प्रदेश में शुक्रवार को बारूद का गोला फटने से बड़ा हादसा हो गया. दतिया जिले के जैतपुर गांव स्थित आर्मी फायरिंग रेंज में बम ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. यहां उनका इलाज जारी है.
आर्मी फायरिंग रेंज में विस्फोट
घटना दतिया जिले के जैतपुर गांव स्थित आर्मी फायरिंग रेंज की है. यहां बसई थाना क्षेत्र के आर्मी फायरिंग रेंज में अचानक विस्फोट हो गया. बारूद का गोला फटने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
कचरे में कर रहे थे छेड़खानी
जानकारी के मुताबिक तीन लोग प्रतिबंधित क्षेत्र फायरिंग रेंज में घुस गए. वहां पड़े हुए बम और कचरे से छेड़खानी करने लगे, जिस कारण बम फट गया और हादसा गया.
इस घटना को लेकर ASP सुनील कुमार शिवहरे ने बताया कि फायरिंग रेंज में इस्तेमाल किए गए बम अक्सर वहीं पड़े रहते हैं और अमूमन नहीं फटते हैं. शुक्रवार सुबह कुछ युवक उनसे छेड़खानी कर रहे थे तभी एक बम फट गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों घायल को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.
महू में हुआ था हादसा
कुछ दिनों पहले इंदौर जिले के महू स्थित आर्मी के फायरिंग रेंज में भी बड़ा हादसा हो गया था. यहां बम फटने से एक युवक की मौत हो गई थी. युवक आर्मी के प्रतिबंधित क्षेत्र में लकड़ी बीनने चला गया था. इस दौरान उसने जमीन पर पड़े हुए बम को उठा लिया. बम ब्लास्ट होने से युवक की मौत हो गई.
बता दें कि आर्मी फायरिंग रेंज में सेना के जवानों को बम फेंकने और फायरिंग करने जैसी तमाम ट्रेनिंग दी जाती है. ट्रेनिंग के दौरान कई बार फेंके गए बम नहीं फटते और वहीं पर रह जाते हैं. साथ ही इस क्षेत्र को आम नागरिकों के लिए प्रतिबंधित रखा जाता है.