MP में बवाल: गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, अचानक शुरू हुआ पथराव, 7 गिरफ्तार

MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में गणेश विजर्सन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ हो रहा था. इस दौरान अचानक पथराव हो गया और बवाल मच गया. पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्कारी किया है.
burhanpur_pathrav

बुरहानपुर में पथराव

MP News: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में हनुमान चालीसा पाठ के दौरान पथराव कर दिया गया, जिस कारण हालात बिगड़ गए. सिर्फ पथराव ही नहीं बल्कि उपद्रवियों ने कई घरों में घुसकर मारपीट की, जिस वजह से लोग घायल हो गए. और तो और दरवाजे, बिजली के वायर तक काट दिए गए. इस पूरी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

बुरहानपुर में बवाल

मामला बुरहानपुर जिले के बिरोदा गांव का है. जानकारी के मुताबिक यहां चंद्र ग्रहण के कारण गणेश विसर्जन से पहले हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा था. इस दौरान उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया. उपद्रवियों ने न सिर्फ पत्थरबाजी की बल्कि लोगों के घरों में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट भी की, जिस कारण करीब 6 लोग घायल हो गए.

7 लोग गिरफ्तार

गांव में कई लोगों के घरों बिजली के वायर काट दिए गए हैं. परेशान ग्रामीणों ने गांव छोड़ना शुरू कर दिया है. मौके की गंभीरता को देखते हुए STF का बल तैनात कर दिया गया है और पुलिस ने अब तक 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- भारत के इस शहर में रहते हैं सबसे अमीर भिखारी, रोजाना 3 हजार रुपए तक कर रहे कमाई!

इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रविंद्र महाजन की अगुवाई में तडवी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने SP आशुतोष बागरी से मुलाकात की. कांग्रेस नेताओं ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

पूरी स्थिति नियंत्रण में

वहीं, SP आशुतोष बागरी ने बताया गांव में पूरी स्थिति नियंत्रण में है. जिला बल और एसटीएफ की टुकड़ी सुरक्षा के लिए तैनात है. अफवाह को फैलाने वालों के खिलाफ साइबर सेल नजर रखा हुआ है. जो भी झूठी अफवाह फैलाएगा उसके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. फिलहाल, दोनों पक्षों की शिकायत पर दो FIR दर्ज करके सात आरोपियों को और मुख्य आरोपी शकील तड़वी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गांव के 19 CCTV कैमरे के डीवीआर पुलिस द्वारा जप्त कर लिए गए हैं.



ज़रूर पढ़ें