MP News: महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ पर सियासत; कमलनाथ ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- लापरवाही, असंवेदनशीलता पर हैरानी

MP News: कमलनाथ ने आगे लिखा, पीड़िता ने लिखित शिकायत में बताया है कि कृषि विभाग का यह अफसर उसे तीन वर्षों से परेशान कर रहा है. शिकायत के मुताबिक आरोपी अफसर भद्दे कमेंट्स, गंदे इशारे और बैड टच के साथ साथ महिला कर्मचारी को धमकी भी देता रहा है
Kamal nath

पूर्व सीएम कमलनाथ (फोटो- सोशल मीडिया)

MP News: राजधानी भोपाल के कृषि विभाग में महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ के मामले पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में कृषि विभाग में महिला से छेड़छाड़ की बात कहते हुए शासन-प्रशासन पर सही तरीके से कार्रवाई ना करने के आरोप लगाए हैं. महिला से छेड़छाड़ की खबर पोस्ट करते हुए लिखा, राजधानी में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं.

महिला ने की थी 35 बार शिकायत – कमलनाथ

पूर्व सीएम ने पोस्ट में लिखा, ‘राजधानी भोपाल में कृषि विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ का मामला प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल पैदा करता है. खबर के मुताबिक आरोपी अफसर की छेड़खानी से परेशान महिला कर्मचारी ने 35 बार वरिष्ठ अधिकारियों को उक्त अफसर के घिनौने कृत्यों की शिकायत की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.’

कमलनाथ ने आगे लिखा, ‘पीड़िता ने लिखित शिकायत में बताया है कि कृषि विभाग का यह अफसर उसे तीन वर्षों से परेशान कर रहा है. शिकायत के मुताबिक आरोपी अफसर भद्दे कमेंट्स, गंदे इशारे और बैड टच के साथ साथ महिला कर्मचारी को धमकी भी देता रहा है. बावजूद इन सबके महिला कर्मचारी की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है.’

‘आप अनुमान लगाइए कि जब राजधानी में ही महिला कर्मचारी सुरक्षित नहीं हैं. 35 शिकायतों पर भी कोई सुनवाई नहीं है तो प्रदेश के बाकी जिलों और ग्रामीण क्षेत्रों की क्या हालत होगी.

ये भी पढ़ें: भोपाल की हवा हो रही जहरीली, अरेरा कॉलोनी में AQI 323 पहुंचा; कैसे करें बचाव?

‘सरकार की लापरवाही और असंवेदनशीलता पर हैरानी’

पूर्व मुख्यमंत्री ने सरकार पर असंवदेनशीलता का आरोप लगाते हुए लिखा, ‘मुख्यमंत्री जी, महिला कर्मचारियों को कार्य करने के लिए सुरक्षित वातावरण देना सरकार का प्राथमिक दायित्व है. कार्यालय परिसर में उत्पीडन के इस गंभीर मामले में केवल आरोपी ही नहीं बल्कि वो अफसर भी दोषी हैं, जो लगातार शिकायत मिलने के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहे थे. पूरे मामले में सरकार की लापरवाही और अफसरों की असंवेदनशीलना हैरान करती है.

क्या है पूरा मामला?

राजधानी भोपाल के कृषि विभाग में काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने अफसर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया. महिला कर्मचारी ऑफिस के काम से ट्रेजरी जा रही थी. तभी कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ऑफिस की सीढ़ियों पर सहायक संचालक मनोज चौधरी ने महिला का हाथ पकड़ लिया. महिला विरोध किया और डायल-100 पर कॉल कर दिया.

पुलिस ने सहायक संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. महिला कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि पिछले 3 साल से गंदे-इशारे और भद्दे कमेंट करके परेशान कर रहा था. उसने महिला आयोग में इसके खिलाफ शिकायत की थी. महिला ने बताया था कि मनोज चौधरी के खिलाफ आला अधिकारी शिकायत का आवेदन नहीं ले रहे थे.

ज़रूर पढ़ें