MP: ज्वेलरी शॉप पर अंगूठी खरीदने पहुंचा चोर, दुकानदार को दिया ऐसा चकमा, VIDEO वायरल
CCTV फुटेज
MP News: चोर चोरी करने के लिए अलग-अलग तरकीब अपनाते हैं. कभी ताला तोड़ने की अलग तरकीब तो कभी वेशभूषा और चोरी करने की अलग तरकीब, लेकिन मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक चोर ने चोरी करने के लिए गुटखा थूकने का बहाना बनाया और ज्वेलरी शॉप के दुकानदार को चकमा देकर फरार हो गया.
अगूंठी खरीदने पहुंचा चोर
पूरा मामला बालाघाट जिले के सरस्वती नगर का है. यहां स्थित तनु ज्वेलर्स शॉप पर 12 अप्रैल की शाम करीब 5 बजे एक चोर ग्राहक बनकर पहुंचा. उसने 10 अंगूठी खरीदने की बात कही. ग्राहक की बात सुनकर दुकानदार ने कहा कि वह आधे घंटे में अंगूठी ले आएगा. इसके बाद शाम करीब 7 बजे चोर दोबारा दुकान पहुंचा.
गुटखा थूकने के बहाने चोरी की 8 अंगूठी
जब आरोपी दोबारा शाम को 7 बजे अंगूठी लेने पहुंचा तो दुकानदार ने उसे अलग-अलग अंगूठी दिखाना शुरू की. शातिर चोर एक-एक कर सभी अंगूठियों को अपनी उंगलियों में पहनकर चेक करने लगा. इस दौरान दुकानदार को एक फोन आया. दुकानदार जैसे ही फोन पर बिजी हुआ तो मौका पाते चोर बाहर गुटखा थूकने का बहाना बनाया.
बाहर बाइक पर खड़ा था दोस्त
शातिर चोर सभी उंगलियों में अंगूठी पहनकर बाहर गया और वहां से भाग गया. जब तक दुकानदार कुछ समझ पाता उससे पहले ही चोर बाहर खड़े अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, आरोपी का एक बैग दुकान में ही रह गया, जिसमें सिर्फ एक कम्बल था.
CCTV में पूरी घटना कैद
इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि शातिर चोर ने कैसे दुकानदार को चकमा दिया. जानकारी के मुताबिक अज्ञात आरोपी ने दुकान में से करीब 37 ग्राम सोने की अंगूठियां चुरा लीं हैं, जिसकी कीमत करीब 3.60 लाख रुपए आंकी गई है. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है.
ये भी पढ़ें- MP News: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी, CM मोहन यादव ने बताया किस दिन खाते में आएंगे पैसे
इस पूरी घटना को लेकर दुकानदार ने बताया कि उसे दुकान खोले ज्यादा समय नहीं हुआ है. वह अंगूठी या गहने ऑर्डर पर लेता है. ऐसे में इतना बड़ा नुकसान होने से दुकानदार काफी परेशान है.