MP News: दुष्कर्म और हत्या के आरोपी ने खुद को मारी गोली, फेसबुक में सरेंडर का किया था पोस्ट

MP News: सोमवार को घर में घुसकर बलात्कार पीड़िता और उसके दादा और चाचा पर आधाधुंध फायरिंग की थी. जिसके बाद के आरोपी पर बलात्कार व हत्या और हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. इसके साथ ही आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था.
Bhola Ahirwar, accused of murder and carrying a reward of Rs 20,000, committed suicide by shooting himself.

हत्या के आरोपी व 20 हजार के इनामी बदमाश भोला अहिरवार ने गोली मारकर की खुदकुशी कर ली. 

MP News: छतरपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. यहां हत्या के आरोपी व 20 हजार के इनामी बदमाश भोला अहिरवार ने गोली मारकर की खुदकुशी कर ली.  आरोपी भोला ने सिविल लाइन थाना के पुछी के समीप पहाड़ी के पास गोली मारकर आत्महत्या कर ली, उसने सिर में गोलीमार ली. वहीं इस पूरी घटना के बाद एसपी अगम जैन सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया.

बीते सोमवार को घर में घुसकर बलात्कार पीड़िता और उसके दादा और चाचा पर आधाधुंध फायरिंग की थी. जिसके बाद के आरोपी पर बलात्कार व हत्या और हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. इसके साथ ही आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित था.

यह है पूरा मामला

दरअसल, सोमवार को बलात्कार के मामले में राजीनामा को लेकर भोला अहिरवार ने अपने साथियों के साथ नाबालिग को घर में घुसकर गोली मार दी. पूरी घटना दो माह पहले की बताई जा रही है. आरोपी भोला अहिरवार ने गांव में ही रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म किया था. इसके बाद नाबालिग की शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने पास्को एक्ट एवं आईपीसी की धारा 76 के तहत मामला दर्ज कर लिया था. इसके बाद युवती के दादा और चाचा को भी गोली मारी, जिसमें पीड़िता के दादा की मृत्यु हो गई. जिसके बाद आरोपी पर हत्या, हत्या का प्रयास में थाना सिविल लाइन में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था. इसके साथ ही उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार ने फरार आरोपी भोला अहिरवार पिता प्यारेलाल अहिरवार निवासी ग्राम मौराहा थाना सिविल लाइन की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु 20000 रुपए के इनाम की घोषणा की थी. पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा SIT विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया था.

आरोपी ने सरेंडर का किया था पोस्ट

वहीं कल हुए इस पूरे घटना क्रम के बाद मंगलवार को आरोपी भोला अहिरवार ने सोशल मीडिया प्लेटफार्मं फेसबुक पर सरेंडर करने की एक पोस्ट की थी जिस पर उसने लिखा था कि मैंने रेप नहीं किया था. पुलिस ने पैसे लेकर एफआईआर दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें: MP में ड्रग्स के खिलाफ सबसे बड़ा एक्शन, भोपाल के इंडस्ट्रियल एरिया बगरोदा से 1814 करोड़ का ड्रग्स बरामद, 2 आरोपी गिरफ्तार

ज़रूर पढ़ें