MP News: छतरपुर में बड़ी कार्रवाई, मुख्य आरोपी के 20 हजार स्क्वायर फीट के मकान को प्रशासन ने जमींदोज किया, CM ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश

MP News: वहीं इस पूरी घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए. 
A new mansion was built in Mastan Shah Colony by Haji Shahzad Ali. Which was frozen by the administration.

हाजी शहजाद अली के द्वारा मस्तान शाह कॉलोनी में एक नई हवेली का निर्माण किया गया था. जिसे प्रशासन ने जमीदोज कर दिया.

MP News: छतरपुर में दो दिन पहले पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई. यहां बीते बुधवार को छतरपुर थाने पर पथराव करना लोगों को भारी पड़ गया. इस पथराव में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए. जबकि टीआई अरविंद कुंजर की हालत गंभीर है. वहीं इस पूरे मामले के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड है. इस पूरे मामले में सीएम मोहन यादव ने कड़ी कार्रवाई निर्देश दिए जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया. पुलिस ने 22 अगस्त को बड़ी कार्रवाई कर 46 लोगों पर नामजद और 150 अज्ञात लोगों FIR दर्ज की. इतना ही नहीं प्रशासन ने मुख्य आरोपी के घर को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया.

चार मशीनों ने 8 घंटे में मिट्टी में मिला दी हवेली

हाजी शहजाद अली के द्वारा मस्तान शाह कॉलोनी में एक नई हवेली का निर्माण किया गया था. हालांकि वे अपने चार भाईयों सहित इस हवेली में शिफ्ट होने वाले थे लेकिन फिलहाल यहां कोई नहीं रहता था. हवेली दो मंजिला इमारत के रूप में 20 हजार स्क्वायर फिट मैदान में आलीशान तरीके से बनाई गई थी. सुबह लगभग 11 बजे भारी पुलिस फोर्स यहां पर चार एलएनटी और जेसीबी मशीनों के साथ पहुंचा. इस हवेली में पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने वाला भी कोई नहीं था. सबसे पहले जेसीबी की मदद से हवेली के भीतर बड़ी मशीनों को ले जाने का रास्ता बनाया गया और फिर 8 घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान इस हवेली को मिट्टी में मिला दिया गया. हवेली के भीतर तीन चार पहिया वाहन, एक मोटर साईकिल बुलेट भी मौजूद थी जिसे मशीनों से बाहर निकाला गया जिससे वे भी ध्वस्त हो गईं. हवेली में मौजूद एक बेडरूम के भीतर दो राईफलें बरामद हुईं इन्हें भी जब्त किया गया.

कारों को कुचल दिया गया

मुख्य आरोपी के घर को बुलडोजर गिराने की कार्रवाई के दौरान पोर्च में खड़ी फॉर्च्यूनर समेत तीन कारों को जेसीबी की मदद से दीवार तोड़कर बाहर निकाला गया. कारों पर भी जेसीबी चढ़ा दी गई. इतना जब प्रशासन को लगा की काम धीरे हो रहा है तो प्रशासन ने मौके पर पोकलेन भी बुलवा ली. वहीं मुख्य आरोपी शहजाद अली परिवार समेत फरार है.

पुलिस कर रही मामले में कार्रवाई

थाने में पथराव की घटना के बाद ही पुलिस प्रशासन कार्रवाई में जुटा हुआ है. पुलिस की बाइकर्स टीम ने अलग-अलग इलाके से 10 से 12 लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. जबकि कई लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें: देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का डिजिटल कदम, अब ऑनलाइन होगी परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया

सीएम ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश

वहीं इस पूरी घटना के बाद सीएम मोहन यादव ने प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने जवानों के समुचित इलाज के निर्देश दिए.  सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि मध्यप्रदेश ‘शांति का प्रदेश’ है, कोई भी सुनियोजित तरीके से कानून को हाथ में ले यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मैनें पुलिस के उच्च अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दोषियों की जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो.

यह था पूरा मामला

दरअसल, 15 अगस्त को बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में नासिक जिले के सिन्नर तालुका के शाह पंचाले गांव में प्रवचन के दौरान महंत रामगिरि ने कथित तौर पर एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. रामगिरी महाराष्ट्र के सरला द्वीप के मठाधीश हैं. जिसके बाद आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे. लोग बड़ी संख्या में छत्तरपुर थाने में पहुंच कर हंगामा कर रहे थे. करीब 200 की संख्या में लोग पुलिस को ज्ञापन देने आए थे. वहीं पर पुलिस से लोगों की कहा सुनी हो गई. जिसके बाद भीड़ ने पथराव कर दिया. जिसमें कोतवाली टीआई अरविंज कुजूर, आरक्षक भूपेन्द्र प्रजापति, एडीएम के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए. जिसके बाद सीएम के निर्देश पर पथराव करने वाले मुख्य आरोपी कांग्रेस के उपाध्यक्ष हाजी शहजाद अली के आलीशान मकान पर बुलडोजर चलवाकर उसे तोड़ दिया.

ज़रूर पढ़ें