MP News: हाजी शहजाद सहित अन्य फरार आरोपियों पर हुआ घोषित इनाम, पत्थर कांड के आरोपियों के घरों की ली जा रही तलाशी

MP News: अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को सिटी कोतवाली में हुई पथराव की घटना के बाद 46 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी.
a reward has been announced by the Superintendent of Police on the absconding accused in the Chhatarpur Kotwali stone case.

छतरपुर कोतवाली पत्थर कांड मामले में फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सोमवार को इनाम घोषित किया गया है

MP News: छतरपुर कोतवाली पत्थर कांड मामले में अभी तक 3 दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि हाजी शहजाद अली सहित कई अन्य आरोपी अभी फरार हैं. पुलिस द्वारा जिन आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार किया गया है उनके घरों की तलाशी ली जा रही है. वहीं फरार आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सोमवार को इनाम घोषित किया गया है.

यह था मामला

बीते दिनों छतरपुर में  पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर हुए विवाद के बाद गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई थी. यहां बीते बुधवार को छतरपुर थाने पर पथराव करना लोगों को भारी पड़ गया था. इस पथराव में थाना प्रभारी अरविंद कुंजर, आरक्षक भूपेन्द्र कुमार और एएसपी के गनमैन राजेंद्र चढ़ार घायल हो गए थे. जबकि टीआई अरविंद कुंजर की हालत गंभीर हो गई थी. वहीं इस पूरे मामले के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड है. इस पूरे मामले में सीएम मोहन यादव ने कड़ी कार्रवाई निर्देश दिए थे जिसके बाद गुरुवार को पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया था.

मुख्य आरोपी की हवेली को गिराया गया था

दरअसल, कांग्रेस के पूर्व विधायक हाजी शहजाद अली के द्वारा मस्तान शाह कॉलोनी में एक नई हवेली का निर्माण किया गया था. हालांकि वे अपने चार भाईयों सहित इस हवेली में शिफ्ट होने वाले थे लेकिन फिलहाल यहां कोई नहीं रहता था. हवेली दो मंजिला इमारत के रूप में 20 हजार स्क्वायर फिट मैदान में आलीशान तरीके से बनाई गई थी. पत्थरबाजी की घटना के बाद एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस फोर्स यहां पर चार एलएनटी और जेसीबी मशीनों के साथ पहुंचा था. इस हवेली में पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध करने वाला भी कोई नहीं था. सबसे पहले जेसीबी की मदद से हवेली के भीतर बड़ी मशीनों को ले जाने का रास्ता बनाया गया और फिर 8 घंटे तक चली कार्यवाही के दौरान इस हवेली को मिट्टी में मिला दिया गया था. हवेली के भीतर तीन चार पहिया वाहन, एक मोटर साईकिल बुलेट भी मौजूद थी जिसे मशीनों से बाहर निकाला गया जिससे वे भी ध्वस्त हो गईं. हवेली में मौजूद एक बेडरूम के भीतर दो राईफलें बरामद हुईं इन्हें भी जब्त किया गया था.

ये भी पढ़ें: Janmashtami Special : 300 साल पुराना है माता यशोदा मंदिर, गोद भराई के लिए विदेशों से आ चुकीं महिलाएं

अब तक 36 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी

अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि 21 अगस्त को सिटी कोतवाली में हुई पथराव की घटना के बाद 46 नामजद और 150 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की थी. पुलिस द्वारा अभी तक प्रकरण के 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल जा चुका है. जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके घरों की तलाशी भी ली जा रही है.

एएसपी के मुताबिक तलाशी के दौरान आरोपी नाजिम चौधरी के घर से दो अवैध तलवारें तथा मौलाना इरफान चिश्ती के घर से इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने मामले के प्रमुख आरोपियों में से एक हाजी शहजाद अली सहित अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

ज़रूर पढ़ें