MP News: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘मध्यप्रदेश उत्सव’ का किया उद्घाटन, 30 अगस्त से 2 सितंबर तक होगा आयोजन

MP News: इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश संस्कृति, कला, व्यंजन, रहन-सहन, पर्यटन, ऐतिहासिक धरोहर और पुरातत्व की दृष्टि से समृद्ध राज्य है.
CM Mohan Yadav inaugurating 'Madhya Pradesh Utsav'

'मध्यप्रदेश उत्सव' का उद्घाटन करते हुए सीएम मोहन यादव

MP News: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज दिल्ली स्थित मध्यप्रदेश भवन में मध्यप्रदेश उत्सव का उद्घाटन किया और प्रदर्शनियों का अवलोकन किया. 30 अगस्त से 2 सितंबर, 2024 के बीच ‘मध्यप्रदेश उत्सव’ आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश की समृद्ध कला, पर्यटन, संस्कृतिक विरासत, जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों का वृहद प्रदर्शन किया जा रहा है.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश संस्कृति, कला, व्यंजन, रहन-सहन, पर्यटन, ऐतिहासिक धरोहर और पुरातत्व की दृष्टि से समृद्ध राज्य है. प्रदेश के इन समस्त पहलुओं से देश की राजधानी को परिचय करवाने के लिए इस चार-दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया है. संचालनालय पुरातत्व अभिलेखाकर एवं संग्रहालय द्वारा आयोजित ‘मध्यप्रदेश की विरासत’ प्रदर्शनी की विशेष सराहना करते हुए मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि यह संचालनालय पुराने नष्ट हुए मंदिरों और देवस्थानों को पुनर्स्थापित करने का चुनौतीपूर्ण काम कर रहा है.

संचालनालय की प्रदर्शनी के माध्यम से एक ओर गोंड कलाकारों की चित्रकला को सम्मान और दूसरी ओर दस हजार वर्ष पुराने भीमबैठका के शैलचित्र को सबके सामने का अद्भुत प्रयास किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आशा व्यक्ति की कि उत्सव के आगंतुकों को श्रीअन्न के पकवान खाने में अवश्य आनंद आएगा.

यह भी पढ़ें: प्रदेश की सबसे बड़ी मटकी फोड़ प्रतियोगिता संपन्न, मुख्यमंत्री और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद 

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जनसंपर्क विभाग की प्रदर्शनी में सेल्फी बूथ में मुख्यमंत्री के कटआउट से साथ सेल्फी खिंचवाई. उन्होंने जनसंपर्क प्रदर्शनी की सराहना करते हुए विजिटर बुक में लेख किया, “मध्यप्रदेश उत्सव का आयोजन बहुत बेहतर तरीके से सुयोग्य भाव से प्रदर्शित किया गया है, बधाई.”

ज़रूर पढ़ें