MP News: आज जारी होगी ‘लाडली बहना योजना’ की 18वीं किस्त, 1.29 करोड़ खातों में सीएम मोहन यादव ट्रांसफर करेंगे 1574 करोड़ रुपये
MP News: लाडली बहनों को आज सौगात मिलने वाली है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज लाडली बहना योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे. सीएम आज इंदौर दौरे पर रहेंगे और यहीं किस्त जारी करेंगे. लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 1 हजार 574 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. मार्च 2023 में इस योजना की शुरुआत हुई थी. तब से अभी तक 17 किस्त जारी की जा चुकी हैं.
लाड़ली बहनों को प्रणाम…
आज 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में आएगी “खुशहाली की 18वीं किस्त” pic.twitter.com/QpfZPJWKVJ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 9, 2024
शहर के नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 26 लाख बहनों को 55 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे. 55 लाख हितग्राहियों के खाते में 333 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. इसके अलावा सीएम शहर के 400 से अधिक दिव्यांगों को लैपटॉप, ट्राइसाइकिल और दूसरे उपकरण वितरित करेंगे.
समय से पहले राशि होगी ट्रांसफर
इस बार भी तय तारीख यानी 10 नवंबर से पहले ही राशि ट्रांसफर की जाएगी. देवउठनी एकादशी (तुलसी विवाह) का पर्व 11 नवंबर को मनाया जाएगा. इससे पहले राज्य सरकार राशि ट्रांसफर की करेगी ताकि बहनें त्योहार से पहले समय पर खरीदारी कर सके और अच्छे से त्योहार मना सकें. पिछले महीने भी तय तारीख से पहले लाडली बहना की राशि ट्रांसफर कर दी गई थी. अक्टूबर महीने में ये राशि नवरात्रि के पहले ट्रांसफर की गई थी.
ये भी पढ़ें: ग्वालियर में सड़क पर तड़तड़ाई गोलियों का कनाडा कनेक्शन! युवक की गोली मारकर की हत्या
दो बार 250-250 रुपये अतिरिक्त ट्रांसफर किए गए
साल 2023 और 2024 के अगस्त के महीने में अतिरिक्त 250 रुपये ट्रांसफर किए गए थे. दोनों बार रक्षाबंधन से पहले ये राशि ट्रांसफर की गई थी. 1250 रुपये मासिक के साथ-साथ 250 रुपये यानी 1500 रुपये की राशि अंतरित की गई थी.
मार्च 2023 में शुरू हुई थी योजना
पिछले साल मार्च के महीने में लाडली बहना योजना की शुरुआत की गई थी. महिला सशक्तिकरण और वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए ये योजना शुरू की गई थी. लाड़ली बहना योजना प्रदेश की सबसे बड़ी डीबीटी योजना में शामिल है.