MP News: सीएम मोहन यादव ने ‘रन फॉर यूनिटी’ को दिखाई हरी झंडी, एकता दिवस की शपथ दिलाई; बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे शामिल हुए

MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव ने 'रन फॉर यूनिटी' का भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. सीएम के अलावा इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्म, विधायक भगवानदास सबनानी और महापौर मौजूद रहे
Run for Unity bhopal

भोपाल में सीएम डॉ मोहन यादव ने रन फॉर यूनिटी को दिखाई हरी झंडी

MP News: देश भर में आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है. इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस(National Unity Day) के रूप में मनाती है. जयंती के अवसर पर प्रदेश में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. राजधानी ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

सीएम डॉ. मोहन यादव ने ‘रन फॉर यूनिटी’ का भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया. सीएम के अलावा इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्म, विधायक भगवानदास सबनानी और महापौर मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी को लेकर अजय सिंह ने उठाए सवाल, बोले- जिन्होंने कांग्रेस की दुर्दशा की वही कार्यकारिणी बना रहे

सीएम ने दिखाई हरी झंडी

सीएम डॉ मोहन यादव ने ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के दौरान एकता दिवस की शपथ दिलाई. इसके अलावा सीएम ने कहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल एकता की मिसाल हैं. अंग्रेजों ने पहले पाकिस्तान उलट किया, फिर उसके बाद रियासतों को सरदार पटेल ने मुक्त कराया. समाज को स्थापित करने के लिए ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

भोपाल में आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. इसमें स्कूली और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया.

ज़रूर पढ़ें