MP News: सीएम ने ओंकार पर्वत पर बन रहे एकात्म धाम के कार्यों का जायजा लिया, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए
MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव आज खंडवा जिले के दौरे पर रहे. खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर में सीएम ने एकात्म धाम के कार्यों का जायजा लिया. ओंकारेश्वर के एकात्म धाम पहुंचे जहां सीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर पुस्तक “Ekatma Dham: A Journey of Oneness” एवं “अद्वैत जागरण युवा शिविर 2025” के कैलेण्डर लॉन्च भी किया.
ज्ञान और अध्यात्म की पवित्र भूमि
“एकात्म धाम”आचार्य शंकराचार्य की ज्ञानभूमि ओंकारेश्वर के एकात्म धाम में “Statue Of Oneness” पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस अवसर पर पुस्तक “Ekatma Dham: A Journey of Oneness” एवं “अद्वैत जागरण युवा शिविर 2025” के कैलेण्डर का विमोचन किया। साथ… pic.twitter.com/u4bkTMQfAH
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 2, 2024
इसके साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य की शिक्षाओं और जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रगतिरत एकात्म धाम के निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. पवित्र एकात्म धाम, मध्यप्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र और धार्मिक पर्यटन हेतु विश्व के लिए विशिष्ट आकर्षण का केंद्र होगा.
सर्वं खल्विदं ब्रह्म…
ओंकारेश्वर, जिला खंडवा में आदि गुरु शंकराचार्य की भूमि पर संतों व अधिकारियों के साथ बैठक कर एकात्म धाम में प्रगतिरत निर्माण कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। #एकात्मधाम pic.twitter.com/3UbBZLRe3e
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 2, 2024
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर साधा निशाना; बोले- वल्लभ भवन की 5वीं मंजिल से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार हो रहा है
एकात्म धाम को लेकर की बैठक
ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के कार्यों की प्रगति को लेकर सीएम ने साधु-संतों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी ली. इसके साथ निर्माणाधीन कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
“ॐ नम: शिवाय”
आज खंडवा जिले में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व कल्याण के लिए प्रार्थना की।
देवाधिदेव महादेव से यही प्रार्थना है कि अपने सभी भक्तों पर अविराम कृपा की वर्षा करते रहें।… pic.twitter.com/8bsZEoNnD9
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 2, 2024
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए
सीएम ने 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा कि आज खंडवा जिले में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व कल्याण के लिए प्रार्थना की. देवाधिदेव महादेव से यही प्रार्थना है कि अपने सभी भक्तों पर अविराम कृपा की वर्षा करते रहें.