MP News: सीएम आज उज्जैन में मेडिकल सिटी का करेंगे भूमिपूजन, जानिए क्या है खासियत?

MP News: मेडिकल सिटी के भूमिपूजन से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. दर्शन करके प्रदेश की समृद्धि के लिए कामना भी करेंगे. इसके साथ ही सीएम महाकाल प्रबंध समिति से जुड़े कई सारे कार्यक्रमों में शामिल होंगे
mp news

सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: उज्जैन को आज मेडिकल सिटी की सौगात मिलने जा रही है. सीएम डॉ. मोहन यादव आज मेडिकल सिटी का भूमिपूजन करेंगे. ये प्रदेश की पहली मेडिकल सिटी होगी. अब शहर को धार्मिक नगरी के साथ-साथ मेडिकल सिटी के नाम से भी जाना जाएगा. इस मेडिकल सिटी में अत्याधुनिक अस्पताल, 100 सीट वाला एमबीबीएस(MBBs) कॉलेज, सेंट्रल लाइब्रेरी समेत कई सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे सीएम

मेडिकल सिटी के भूमिपूजन से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बाबा महाकाल के दर्शन करेंगे. दर्शन करके प्रदेश की समृद्धि के लिए कामना भी करेंगे. इसके साथ ही सीएम महाकाल प्रबंध समिति से जुड़े कई सारे कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: ठगी का नया तरीका; मोबाइल पर APK फाइल भेजकर लूट रहे ठग, अधिकारी भी बन रहे शिकार

महाकाल के लड्डू अयोध्या होंगे रवाना

आज महाकाल मंदिर में बने लड्डूओं को राम नगरी अयोध्या में भेजा जाएगा. एक लाख, 11 हजार, 111 लड्डू प्रसाद को अयोध्या भेजा जाएगा. सीएम लड्डू प्रसाद से लोड ट्रक को हरी झंडी दिखाएंगे. बाबा महाकाल का लड्डू प्रसाद अयोध्या तो जाएगा ही इसके साथ ही इसे नेपाल के जनकपुर में बांटा जाएगा. इससे पहले राम मंदिर की स्थापना पर 5 लाख लड्डू का प्रसाद भेजा गया था.

क्या है मेडिकल सिटी की खासियत?

शहर में बनने वाली इस मेडिकल सिटी की लागत 592 करोड़ रुपये होगी. इसमें 600 बिस्तर वाला अस्पताल होगा. इसके अलावा इसमें और भी कई सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. उज्जैन वासियों को बेहतर इलाज के लिए अक्सर बड़े शहरों का रुख करना पड़ता है. इसी कारण शहर में ही अच्छी हेल्थ फेसिलिटी मिले इसलिए मेडिकल सिटी का निर्माण किया जा रहा है. इसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी जिससे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.

गंभीर बीमारियों का इलाज होगा आसान

अब उज्जैन में ही गंभीर बीमारियों का इलाज आसानी से मिल सकेगा. इसके लिए उज्जैन की मेडिकल सिटी में देश के सीनियर डॉक्टर ट्रीटमेंट के लिए उपलब्ध रहेंगे. गंभीर से गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर, हार्ट संबंधी और ब्रेन का ट्रीटमेंट उपलब्ध रहेगा. यहां कम कीमत पर आधुनिक तकनीक से इलाज हो सकेगा. मेडिकल का कोर्स करने वाले छात्रों को भी इसे बेहद फायदा मिलेगा.

ये भी पढ़ें: पानी की टंकी में गिरे चार महीने के जुड़वां बच्चे, परिजनों पर हत्या का शक

मरीजों को क्या सुविधा मिलेंगी?

अस्पताल में 24×7 आपातकालीन सेवाएं, फार्मेसी, रेडियोलॉजी (सीटी स्कैन, MRI, एक्स-रे जांच), सुपर स्पेशलिटी OPD, ICU और CCU के लिए 70 बिस्तर होंगे. इसके साथ ही 11 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी. परमाणु चिकित्सा विभाग, रेडियोथेरेपी बंकर, और ब्रैकीथेरेपी जैसी मॉडर्न तकनीक पर आधारित सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

ज़रूर पढ़ें