MP News: सीएम मोहन यादव ने छठ पर्व की दी बधाई, बोले- हमारी सनातन संस्कृति इसी प्रकार आगे बढ़े
MP News: देश और प्रदेश में छठ महापर्व का आयोजन किया जा रहा है. सभी लोग धूमधाम से सूर्य की उपासना का ये शानदार पर्व धूमधाम से मना रहे हैं. महापर्व के इस मौके पर सीएम डॉ मोहन यादव ने सभी को बधाई दी है. सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर वीडियो संदेश जारी करके शुभकामनाएं दी.
छठ मैया के पावन पर्व की प्रदेश एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई…
हमने पूरे प्रदेश में निर्देश जारी कर कहा है कि नदी, पोखर, तालाब; जहां भी छठ पूजा होती है, वहां पर विशेष व्यवस्था की जाए।#chhathpuja2024 pic.twitter.com/U8f57xETfV
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 7, 2024
सीएम ने बधाई देते हुए कहा, ‘छठ मैया के पावन पर्व पर देशवासियों और प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई. खासकर बहनें और सुहागन बहनें अपने सुहाग की उम्र लंबी मिले. परिवार में कोई कष्ट ना आए. परिवार में सुख-समृद्धि और आनंद का वास हो. तीन दिनों का ये पावन त्योहार है. बहनें भगवान सूर्यनारायण को अर्घ्य अर्पित करने के बाद पानी और फलाहार उसके बाद ही ग्रहण करती हैं.’
ये भी पढ़ें: इंदौर एयरपोर्ट ने दर्ज की बड़ी उपलब्धि, यात्री सुविधाओं के मामले में चौथे स्थान पर पहुंचा
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘ये हमारी संस्कृति अद्भुत है. बहनें अपना जीवन कष्ट में डालकर अपने सुहाग पति की लंबी आयु के लिए कितनी कठिन साधना करती हैं. इसमें सुख छुपा है. सनातन संस्कृति इसी प्रकार से बढ़ती है. जगह-जगह माहौल बना हुआ है. पूरे प्रदेश में हमने निर्देश जारी किए हैं कि नदी, पोखर, तालाब; जहां भी छठ पूजा होती है, वहां पर विशेष व्यवस्था की जाएं. हमारे परंपरागत स्थान जहां पूजा होती है वहां व्यवस्था रहती है. जहां पूजा करना हो वहां भी व्यवस्था बनाएंगे. मैं अपनी ओर से छठ के पावन पर्व की शुभकामनाएं देता हूं.’