MP News: लगातार जारी है ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान, बीएसएफ कैंपस में CM मोहन यादव और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने रोपे पौधे

MP News: 14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रेवती रेंज पर एक दिन में 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
Union Environment, Forest and Climate Change Minister and CM Mohan Yadav planted saplings in the BSF Range premises of Indore.

इंदौर के बीएसएफ रेंज प्रांगण में केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री और सीएम मोहन यादव ने पौधा रोेपण किया.

MP News: 51 लाख पौधारोपण महाअभियान की शुरुआत शनिवार को होने के बाद रविवार को सीएम डॉ मोहन यादव और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बिजासन माता मंदिर के पास बीएसएफ कैंपस में पौधारोपण किया. तकरीबन 60 एकड़ में फैले कैंपस में 80 हज़ार पौधे आज लगाए गए है. पौधे लगाने के लिए हजारों की संख्या में महिलाए पहुंची थी, इसे मातृ वन नाम दिया गया है. 14 जुलाई तक लगातार पौधारोपण का कार्यक्रम जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: जनसहयोग से उज्जैन में बनेगा कपिला गोशाला, आदर्श पर्यटन केंद्र के रूप में होगा विकसित

14 जुलाई को रोपे जाएंगे 11 लाख पौधे

14 जुलाई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रेवती रेंज पर एक दिन में 11 लाख पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण के इस महा अभियान में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी मां के फ़ोटो पर पुष्प अर्पित करते हुए पौधारोपण अभियान की शुरुआत की. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने इस महा अभियान के लिए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर की पूरी टीम को बधाई दी. सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण के साथ जीने की हमारे आदिकाल से परंपरा रही है. शिप्रा की धारा इंदौर से निकलती है जो उज्जैन महाकाल से जुड़ती है. इंदौर स्वच्छता में नंबर वन बना है और अब ग्रीन सिटी में भी नंबर वन बनने जा रहा है. इसके लिए मेरी शुभकामनाएं हैं.

उन्होंने 10 पुत्रों के बराबर एक वृक्ष की तुलना की. हमारे देश में छोटे-छोटे बच्चे पेड़ की पूजा करते हैं. पेड़ असल में जीवित साधक है जो साधना का लोगों को फल प्रदान कर रहे हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भी धन्यवाद दिया कि उनके विभाग के माध्यम से पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम महा अभियान की शुरुआत की है.

ज़रूर पढ़ें