MP के 4 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों की बल्ले-बल्ले! CM मोहन ने दी प्रमोशन की सौगात
फाइल इमेज
MP News: मध्य प्रदेश के 4 लाख से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. प्रदेश की मोहन सरकार उन्हें बड़ा तोहफा देने वाली है. CM डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने खुद इस सौगात की जानकारी देते हुए बताया कि जल्द ही बड़े पैमाने पर अधिकारियों-कर्मचारियों के प्रमोशन होने वाला है.
कर्मचारियों-अधिकारियों को बड़ी सौगात
प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों को लंबे इंतजार के बाद प्रमोशन की सौगात मिलने वाली है. CM डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा- ‘प्रदेश के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को हार्दिक बधाई… मुझे प्रसन्नता है कि विगत 8 वर्षों से लंबित प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों की पदोन्नति की मांग जल्द ही पूरी होने जा रही है.’
उन्होंने आगे कहा- ‘हमने अलग-अलग स्तर पर चर्चा कर पदोन्नति का रास्ता तलाश लिया है. हम शीघ्र ही लगभग 4 लाख से अधिक कर्मचारियों-अधिकारियों की पदोन्नति के सुखद समाचार की घोषणा करने वाले हैं. मेरी ओर से सभी शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं.’
2016 से है इंतजार
प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों को लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार है. बता दें कि 2016 से प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन पर रोक लगी हुई थी, तब से लेकर अब तक 9 साल का समय बीत जाने के बाद भी सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हुई थी.
अब मोहन सरकार ने कैबिनेट की बैठक में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों-अधिकारियों के प्रमोशन पर लगी रोक को हटा दी है. ऐसे में अब सभी सरकारी विभागों में प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. CM मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश में 2016 से प्रमोशन नहीं हुआ है. इस दौरान कई कर्मचारी रिटायर भी हो चुके हैं. अब इस संबंध में मोहन सरकार ने सभी विभागों को निर्देश जारी कर दिए हैं, जहां सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से प्रमोशन दिए जाने शुरू हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- गाय के साथ हैवानियत! बेजुबान के साथ युवक ने किया गंदा काम, CCTV में कैद हुई घिनौनी हरकत